IPO लाने की तैयारी कर रही Yulu Bikes, लेकिन पहले इस लक्ष्य को करेगी पूरा

Yulu Bikes IPO: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी युलु बाइक्स (Yulu Bikes) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी के सीईओ का कहना है कि इस आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) तभी फाइल किया जाएगा, जब एक कंडीशन पूरी हो जाएगी। जानिए क्या है यह कंडीशन और कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी क्यों कर रही है?

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 11:01 AM
Story continues below Advertisement
Yulu Bikes नियर से मीडियम टर्म में अपने कारोबार के लिए डेट और इक्विटी के जरिए फंड जुटाना चाहती है।

Yulu Bikes IPO: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी युलु बाइक्स (Yulu Bikes) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी वित्त वर्ष 2026 में इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट फाइल कर सकती है। कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर अमित गुप्ता का कहना है कि पर्सनल मोबिलिटी कारोबार को छोड़कर बाकी कारोबार में इसी वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफे में आने का लक्ष्य रखा गया है। अमित के मुताबिक अगर कंपनी दो साल मुनाफे में रही तो वित्त वर्ष 2026 में आईपीओ लाने की योजना है। युलु बाइक्स ने हाल ही में पर्सनल मोबिलिटी सेगमेंट में एंट्री मारी थी। पिछले महीने इसने अपनी पहली पर्सनल इलेक्ट्रिक दोपहिया Wynn लॉन्च किया था जिसकी कीमत 55,555 रुपये से शुरू है।

Yulu Bikes का Bajaj Auto के साथ है साझेदारी

युलु बाइक्स की बजाज ऑटो के साथ साझेदारी है। बजाज ऑटो की ईवी सब्सिडियरी चेतक टेक्नोलॉजीज युलु के सभी मॉडल्स को डिजाइन कर उन्हें तैयार करती है। चेतक टेक की युलु में 20 फीसदी से कम हिस्सेदारी है। युलु बेंगलुरु की एक स्टार्टअप है जबकि चेतक टेक पुणे की कंपनी है।


Infollion Research की मार्केट में शानदार एंट्री, IPO निवेशकों का ढाई गुना बढ़ा पैसा

युलु के कारोबार के बारे में डिटेल्स

अमित के मुताबिक सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक और ग्रीन ट्रांसपोर्ट पर सरकार के फोकस के चलते तकनीकी वाली गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसे लेकर अगले कुछ वर्षों में इसमें निवेशकों की भारी दिलचस्पी होगी। युलु के मिरेकल बाइक की मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में अच्छी मांग दिख रही है। ऐसे में कंपनी नियर से मीडियम टर्म में अपने कारोबार के लिए डेट और इक्विटी के जरिए फंड जुटाना चाहती है।

हाल ही में इसे अमेरिकी डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से 90 लाख डॉलर का फंड मिल चुका है। पिछले साल सितंबर में ऑटो पार्ट्स कंपनी मैग्ना इंटरनेशनल से इसे सीरिज बी फंडिंग में 8.2 करोड़ डॉलर का फंड मिला था। युलु ने इस वित्त वर्ष के आखिरी तक 1 लाख गाड़ियों को सड़कों पर उतारने का लक्ष्य रखा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।