Yulu Bikes IPO: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी युलु बाइक्स (Yulu Bikes) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी वित्त वर्ष 2026 में इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट फाइल कर सकती है। कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर अमित गुप्ता का कहना है कि पर्सनल मोबिलिटी कारोबार को छोड़कर बाकी कारोबार में इसी वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफे में आने का लक्ष्य रखा गया है। अमित के मुताबिक अगर कंपनी दो साल मुनाफे में रही तो वित्त वर्ष 2026 में आईपीओ लाने की योजना है। युलु बाइक्स ने हाल ही में पर्सनल मोबिलिटी सेगमेंट में एंट्री मारी थी। पिछले महीने इसने अपनी पहली पर्सनल इलेक्ट्रिक दोपहिया Wynn लॉन्च किया था जिसकी कीमत 55,555 रुपये से शुरू है।
Yulu Bikes का Bajaj Auto के साथ है साझेदारी
युलु बाइक्स की बजाज ऑटो के साथ साझेदारी है। बजाज ऑटो की ईवी सब्सिडियरी चेतक टेक्नोलॉजीज युलु के सभी मॉडल्स को डिजाइन कर उन्हें तैयार करती है। चेतक टेक की युलु में 20 फीसदी से कम हिस्सेदारी है। युलु बेंगलुरु की एक स्टार्टअप है जबकि चेतक टेक पुणे की कंपनी है।
युलु के कारोबार के बारे में डिटेल्स
अमित के मुताबिक सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक और ग्रीन ट्रांसपोर्ट पर सरकार के फोकस के चलते तकनीकी वाली गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसे लेकर अगले कुछ वर्षों में इसमें निवेशकों की भारी दिलचस्पी होगी। युलु के मिरेकल बाइक की मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में अच्छी मांग दिख रही है। ऐसे में कंपनी नियर से मीडियम टर्म में अपने कारोबार के लिए डेट और इक्विटी के जरिए फंड जुटाना चाहती है।
हाल ही में इसे अमेरिकी डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से 90 लाख डॉलर का फंड मिल चुका है। पिछले साल सितंबर में ऑटो पार्ट्स कंपनी मैग्ना इंटरनेशनल से इसे सीरिज बी फंडिंग में 8.2 करोड़ डॉलर का फंड मिला था। युलु ने इस वित्त वर्ष के आखिरी तक 1 लाख गाड़ियों को सड़कों पर उतारने का लक्ष्य रखा है।