NTPC Green Energy IPO: लिस्टिंग पर मुनाफा होगा या घाटा? ग्रे मार्केट से क्या संकेत; 19 नवंबर को खुलेगा ₹10000 करोड़ का इश्यू

NTPC Green Energy IPO से हासिल पैसों में से 7500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के कर्ज को चुकाने के लिए किया जाएगा। बाकी अमाउंट को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का प्लान है। एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी पर जुलाई 2024 तक कंसोलिडेटेड बेसिस पर 16,235 करोड़ रुपये की उधारी थी

अपडेटेड Nov 17, 2024 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
NTPC Green Energy IPO के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का IPO अगले सप्ताह 19 नवंबर को खुलेगा। कंपनी का मकसद इश्यू से 10000 करोड़ रुपये जुटाना है। एंकर निवेशक 18 नवंबर को बोली लगाएंगे। IPO की क्लोजिंग 22 नवंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई, एनएसई पर 27 नवंबर को हो सकती है।

IPO की ओपनिंग से पहले ग्रे मार्केट में NTPC Green Energy के शेयर कुछ खास कमाल नहीं कर रहे हैं। investorgain.com के मुताबिक, शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 108 रुपये से महज 1 रुपये या 0.93% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर 109 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

लेकिन ग्रे मार्केट से मिलने वाले संकेत लिस्टिंग के दिन सच साबित होंगे, यह पक्का नहीं होता है। ताजा उदाहरण हाल ही में लिस्ट हुई स्विगी का है। ग्रे मार्केट, स्विगी के शेयर की लगभग फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा था लेकिन 13 नवंबर को BSE पर शेयर ने IPO प्राइस 390 रुपये से 5.64 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 412 रुपये और NSE पर 7.69 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर ओपनिंग प्राइस से 10.67% और IPO प्राइस से लगभग 17 प्रतिशत बढ़त के साथ 455.95 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर IPO प्राइस से लगभग 19 प्रतिशत और ओपनिंग प्राइस से 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 464 रुपये पर सेटल हुआ।


NTPC Green Energy IPO का लॉट साइज

इश्यू के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 138 शेयर है। NTPC Green Energy IPO में केवल 92.59 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। IPO के लिए IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, HDFC Bank, IIFL सिक्योरिटीज, और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मर्चेंट बैंकर हैं। Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार है।

IPOs This Week: 18 नवंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट

रिजर्व हिस्से की डिटेल

IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO में 200 करोड़ रुपये के शेयर इसके एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हैं और 5 रुपये के डिस्काउंट पर जारी किए जाएंगे। इतना ही नहीं IPO का 10 प्रतिशत कोटा NTPC के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व है। NTPC के केवल वही शेयरहोल्डर्स NTPC Green Energy IPO में शेयरहोल्डर्स कोटा के तहत अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास IPO का RHP यानि रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किए जाने की तारीख 13 नवंबर 2024 तक NTPC के शेयर थे। डीमैट अकाउंट में NTPC का केवल एक शेयर रखने वाला शेयरहोल्डर भी 10 प्रतिशत शेयरहोल्डर कोटा के तहत पात्र होगा।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी यूटिलिटी स्केल रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो डेवलप करती है। कंपनी ऑपरेटिंग कैपेसिटी और बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी PSU (हाइड्रो को छोड़कर) है। जून 2024 तक इसके पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट के प्रोजेक्ट शामिल थे। NTPC Green Energy का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 1094% की वृद्धि के साथ 2,037.66 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 101% बढ़कर 344.72 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 607.42 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 138.61 करोड़ रुपये रहा।

Rajesh Power Services IPO: 25 नवंबर को खुलेगा 160 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।