Get App

Oswal Pumps IPO: पहले दिन मिला 42% सब्सक्रिप्शन, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय और लेटेस्ट GMP

Oswal Pumps IPO: यह आईपीओ कुल ₹1387.34 करोड़ का है, जिसमें ₹890 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर विवेक गुप्ता द्वारा ₹497.34 करोड़ के 81 लाख शेयरों का OFS शामिल है। IPO का प्राइस बैंड ₹584-614 प्रति शेयर है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 2:37 PM
Oswal Pumps IPO: पहले दिन मिला 42% सब्सक्रिप्शन, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय और लेटेस्ट GMP
IPO खुलने से एक दिन पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹416.2 करोड़ जुटा लिए थे

Oswal Pumps IPO: सोलर पावर्ड पंप्स और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स लिमिटेड का IPO शुक्रवार को बोली के पहले दिन 42 फीसदी सब्सक्राइब हुआ। ₹860 करोड़ के इस आईपीओ में पहले दिन गैर-संस्थागत (NII) और रिटेल (Retail) निवेशकों ने खूब इंटरेस्ट दिखाया। फिलहाल यह आईपीओ NII कोटे में 79 प्रतिशत, रिटेल कोटे में 45% वहीं QIB श्रेणी में 8 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। आपको बता दें कि कंपनी ने IPO खुलने से पहले ही गुरुवार को एंकर निवेशकों से ₹416.2 करोड़ जुटाए थे। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल और क्या है इसका लेटेस्ट GMP।

ये है Oswal Pumps के आईपीओ की पूरी डिटेल

सब्सक्रिप्शन की डेट: IPO 13 जून को खुला है और 17 जून को बंद होगा।

प्राइस बैंड: ₹584-614 प्रति शेयर

लॉट साइज और न्यूनतम निवेश: एक लॉट में 24 शेयर, बोली लगाने के लिए ₹14016 निवेश करना होगा।

कुल इश्यू साइज: ₹1387.34 करोड़ है, जिसमें ₹890 करोड़ का नया इश्यू और प्रमोटर विवेक गुप्ता द्वारा ₹497.34 करोड़ के 81 लाख शेयरों का OFS शामिल है।

अलॉटमेंट: 18 जून

सब समाचार

+ और भी पढ़ें