Oswal Pumps IPO: सोलर पावर्ड पंप्स और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स लिमिटेड का IPO शुक्रवार को बोली के पहले दिन 42 फीसदी सब्सक्राइब हुआ। ₹860 करोड़ के इस आईपीओ में पहले दिन गैर-संस्थागत (NII) और रिटेल (Retail) निवेशकों ने खूब इंटरेस्ट दिखाया। फिलहाल यह आईपीओ NII कोटे में 79 प्रतिशत, रिटेल कोटे में 45% वहीं QIB श्रेणी में 8 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। आपको बता दें कि कंपनी ने IPO खुलने से पहले ही गुरुवार को एंकर निवेशकों से ₹416.2 करोड़ जुटाए थे। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल और क्या है इसका लेटेस्ट GMP।