Get App

PhysicsWallah ने गुपचुप तरीके से IPO के लिए किया आवेदन, ₹4600 करोड़ जुटाने की है तैयारी

PhysicsWallah IPO: लोकप्रिय एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) भी अब आईपीओ की रेस में शामिल हो गई है। कंपनी ने करीब 4,600 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी के पास गुपचुप तरीके से आवेदन भी जमा करा दिया है। इस मामले से वाकिफ कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 10:26 PM
PhysicsWallah ने गुपचुप तरीके से IPO के लिए किया आवेदन, ₹4600 करोड़ जुटाने की है तैयारी
PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला पहला एडटेक स्टार्टअप बन सकता है

PhysicsWallah IPO: लोकप्रिय एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) भी अब आईपीओ की रेस में शामिल हो गई है। कंपनी ने करीब 4,600 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी के पास गुपचुप तरीके से आवेदन भी जमा करा दिया है। इस मामले से वाकिफ कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। फिजिक्सवाला देश के उन कुछ गिनेचुनों एडटेक स्टार्टअप में से एक है, जो यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुकी है। यूनिकॉर्न का मतलब है कि इस स्टार्टअप का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर के पार कर गया है।

फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल, GSV वेंचर्स, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और हार्नबिल कैपिटल जैसे कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों ने निवेश किया हुआ है। अगर यह लिस्टिंग सफल होती है तो फिजिक्सवाला भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला पहला एडटेक स्टार्टअप बन सकता है।

एक सूत्र ने बताया, "कंपनी ने बोर्ड की मंजूरी के बाद, SEBI के पास ड्राफ्ट दस्तावेज जमा करा दिए गए हैं। कई सेक्टर्स में कंपनियां अब आईपीओ आवेदन के लिए इस गुप्त प्री-फाइलिंग मार्ग का अधिक इस्तेमाल कर रही हैं।"

IPO में होगा फ्रेश इश्यू और OFS का मिश्रण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें