PhysicsWallah IPO: लोकप्रिय एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) भी अब आईपीओ की रेस में शामिल हो गई है। कंपनी ने करीब 4,600 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी के पास गुपचुप तरीके से आवेदन भी जमा करा दिया है। इस मामले से वाकिफ कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। फिजिक्सवाला देश के उन कुछ गिनेचुनों एडटेक स्टार्टअप में से एक है, जो यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुकी है। यूनिकॉर्न का मतलब है कि इस स्टार्टअप का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर के पार कर गया है।