Get App

Pine Labs IPO : कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा, नए मार्केट में एंट्री के लिए कर सकते हैं एक्विजीशन, आगे टिकाऊ ग्रोथ को लेकर पूरा भरोसा

Pine Labs IPO : इस IPO पर बात करते हुए कंपनी के CMD & CEO बी अमरीश राऊ (AMRISH RAU) ने कहा कि कंपनी ने 15 साल पहले ऑनलाइन पेमेंट्स में एंट्री की थी। लगातार कारोबार के पेमेंट्स में बदलाव हुआ है। कंपनी कई तरह के ट्रांजैक्शन की सुविधा देती है। पेमेंट्स के लिए टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर फोकस बना हुआ है। बैंक और मर्चेंट्स को कंपनी सुविधाएं देती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 1:49 PM
Pine Labs IPO : कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा, नए मार्केट में एंट्री के लिए कर सकते हैं एक्विजीशन, आगे टिकाऊ ग्रोथ को लेकर पूरा भरोसा
Pine Labs IPO : PINE LABS नोएडा की फिनटेक कंपनी है। यह देश की बड़ी मर्चेंज कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। कंपनी पेमेंट प्रोसेसिंग और Point-of-sale जैसी सुविधाएं देती है। यह कॉमर्स डिजिटाइजेशन से जुड़ा कामकाज करती है

Pine Labs IPO : प्वांट्स-ऑफ-सेल (POS) सॉल्यूशंस और पेमेंट प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं देने वाली देश की बड़ी मर्चेंज कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी पाइन लैब्स (PINE LABS) का IPO 7 नवंबर को खुलकर 11 नवंबर को बंद होगा। इश्यू का प्राइस बैंड 210-221 रुपए प्रति शेयर है। इसमें 2080 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 1820 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है। इस इश्यू से कंपनी की 3900 करोड़ जुटाने की योजना है। PINE LABS IPO के OFS के जरिए Peak XV Partners, PayPal और Mastercard हिस्सा घटाएंगे।

PINE LABS का मैनेजमेंट

इस IPO पर बात करते हुए कंपनी के CMD & CEO बी अमरीश राऊ (AMRISH RAU) ने कहा कि कंपनी ने 15 साल पहले ऑनलाइन पेमेंट्स में एंट्री की थी। लगातार कारोबार के पेमेंट्स में बदलाव हुआ है। कंपनी कई तरह के ट्रांजैक्शन की सुविधा देती है। पेमेंट्स के लिए टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर फोकस बना हुआ है। बैंक और मर्चेंट्स को कंपनी सुविधाएं देती है। रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रेवेन्यू मॉडल में भी बदलाव हुआ है। आगे डिजिटल पेमेंट्स का बहुत बड़ा मार्केट होने की संभावना है। डिजिटल पेमेंट्स को सरकार से बड़ा सपोर्ट मिल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि पाइन लैब्स का सिक्योरिटी पर खास फोकस है। बिल्स का डिजिटाइजेशन लगातार बढ़ रहा है। कंपनी ने कई साल से लगातार 20% ग्रोथ हासिल किया है। आगे टिकाऊ ग्रोथ को लेकर पूरा भरोसा है। देश के टॉप-5 बैंक और टॉप-5 रिटेलर्स कंपनी के कस्टमर है। टॉप-3 क्विक कॉम और ई-कॉमर्स कंपनियां भी कंपनी की ग्राहक हैं। नए मार्केट में एंट्री के लिए एक्विजीशन कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें