Pine Labs IPO : प्वांट्स-ऑफ-सेल (POS) सॉल्यूशंस और पेमेंट प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं देने वाली देश की बड़ी मर्चेंज कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी पाइन लैब्स (PINE LABS) का IPO 7 नवंबर को खुलकर 11 नवंबर को बंद होगा। इश्यू का प्राइस बैंड 210-221 रुपए प्रति शेयर है। इसमें 2080 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 1820 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है। इस इश्यू से कंपनी की 3900 करोड़ जुटाने की योजना है। PINE LABS IPO के OFS के जरिए Peak XV Partners, PayPal और Mastercard हिस्सा घटाएंगे।
