PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ को निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब कंपनी के शेयर कल यानी 17 सितंबर को लिस्ट होने वाले हैं। यह आईपीओ कुल 10-12 सितंबर के दौरान कुल 59.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है। दूसरी ओर, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जलवा अब भी बरकरार है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं।