Get App

PN Gadgil Jewellers IPO: लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा, चेक करें लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट्स की राय

PN Gadgil Jewellers IPO: इस आईपीओ को ग्रे मार्केट से मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 16 सितंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 309 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 789 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 6:33 PM
PN Gadgil Jewellers IPO: लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा, चेक करें लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट्स की राय
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ को निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिली है।

PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ को निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब कंपनी के शेयर कल यानी 17 सितंबर को लिस्ट होने वाले हैं। यह आईपीओ कुल 10-12 सितंबर के दौरान कुल 59.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है। दूसरी ओर, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जलवा अब भी बरकरार है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं।

PN Gadgil Jewellers IPO की लिस्टिंग पर एक्सपर्ट्स की राय

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च - इनवेस्टमेंट सर्विसेज के हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि मार्केट इंटेलिजेंस के अनुसार इस इश्यू के अच्छे प्रॉफिट के साथ लिस्ट होने की उम्मीद है और लिस्टिंग के बाद निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "वैल्यूएशन की बात करें तो अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का निहित मार्केट कैप FY24 में 42.2 गुना PE पर लगभग 65,130 मिलियन रुपये है। कंपनी के स्टेबल और बढ़ते मुनाफे और रिटर्न रेश्यो को देखते हुए हमने आईपीओ पर 'सब्सक्राइब-लॉन्ग टर्म' रेटिंग दी है।"

स्टॉक्सबॉक्स की रिसर्च एनालिस्ट आकृति मेहरोत्रा ​​ने कहा, "पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 17 सितंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों पर एक मजबूत शुरुआत के लिए तैयार है। यह संभावित रूप से अपर प्राइस बैंड से लगभग 60% अधिक प्रीमियम पर ट्रेड कर सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें