रियल एस्टेट डेवलपर प्रेस्टीज ग्रुप (Prestige Group) अपने होटल कारोबार के लिए IPO की तैयारी कर रहा है। इसका इरादा 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। मनीकंट्रोल को सोर्सेज से पता चला है कि कंपनी के बोर्ड ने IPO प्लान को मंजूरी दे दी है और ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस पर काम एडवांस्ड स्टेज में है। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फार सेल भी रहेगा। एक सोर्स ने बताया कि IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल नई प्रॉपर्टीज के डेवलपमेंट के और कर्ज को कम करने के लिए किया जाएगा।