Credit Cards

Quadrant Future Tek IPO ओपन, ₹290 करोड़ है साइज; क्या लगाना चाहिए पैसा?

Quadrant Future Tek IPO: कंपनी के प्रमोटर मोहित वोहरा, अमित धवन, अमृत सिंह रंधावा, रूपिंदर सिंह, विशेष अबरोल और विवेक अबरोल, ऐकजोत सिंह और राजबीर सिंह रंधावा हैं। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 93.33 प्रतिशत है और बाकी 6.67 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। इन शेयरहोल्डर्स में सूर्यवंशी कमोट्रेड और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स शामिल हैं

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Quadrant Future Tek की शेयर बाजार में लिस्टिंग 14 जनवरी 2025 को होगी।

Quadrant Future Tek IPO: ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का IPO आज, 7 जनवरी से खुल गया। कंपनी ने 290 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। IPO की क्लोजिंग 9 जनवरी को होगी। एंकर ​इनवेस्टर्स ने 6 जनवरी को 130.50 करोड़ रुपये का निवेश किया। IPO बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में लिस्टिंग 14 जनवरी 2025 को होगी। शाम 4 बजे तक IPO 78.26 गुना भर चुका है।

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक एक रिसर्च ओरिएंटेड कंपनी है। यह भारतीय रेलवे के 'कवच' प्रोजेक्ट के तहत न्यू जनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है। कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम इरेडिएशन सेंटर के साथ स्पेशिएलिटी केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है। स्पेशिएलिटी केबल का इस्तेमाल रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना (डिफेंस) उद्योग में किया जाता है।

IPO का प्राइस बैंड


Quadrant Future Tek IPO के लिए प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 50 शेयर है। IPO में केवल 290 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं। इश्यू में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। Quadrant Future Tek IPO के लिए मर्चेंट बैंकर सनडे कैपिटल एडवायजर्स है।

Quadrant Future Tek कैसे करेगी IPO के पैसों का इस्तेमाल

पंजाब स्थित Quadrant Future Tek अपने पब्लिक इश्यू से हासिल पैसों में से 149.7 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करना चाहती है। इसके अलावा 24.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के विकास के लिए, 23.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए और बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Indo Farm Equipment IPO Listing: उम्मीदें नहीं हुईं पूरी, ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली कंपनी का शेयर महज 20% प्रीमियम पर लिस्ट

क्या IPO में करना चाहिए निवेश?

SBI Securities: ब्रोकरेज ने इस IPO को सब्सक्राइब रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इंडस्ट्री का पूर्वानुमान भारतीय स्पेशिएलिटी केबल और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम मार्केट के लिए मजबूत ग्रोथ दर्शाता है। इस मार्केट के CY24E-CY30E अवधि से 9.8% और 12.7% CAGR पर विस्तार करने का अनुमान है। इसके अलावा, 'कवच' के लिए रेलटेल कॉर्प के साथ हुए स्ट्रैटेजिक MoU और चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) से हाल ही में ₹978.6 करोड़ का ऑर्डर मिलने से कंपनी की प्रमुख ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर के रूप में स्थिति मजबूत हुई है। इन आकर्षक फैक्टर्स को देखते हुए, ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

KR Choksey: इंफ्रास्ट्रक्चर के अच्छे विकास और कवच प्रोजेक्ट के लिए ₹557 करोड़ की फंडिंग जैसी सरकारी पहलों के साथ, क्वाड्रेंट अपने उद्योग में अच्छी स्थिति में है। ब्रोकरेज ने आईपीओ के लिए 'सब्सक्राइब' रेटिंग देते हुए कहा, "79 गुना के PE (price-to-earnings) रेशियो और 34 गुना के EV/EBITDA के साथ, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की वैल्यूएशन अपने कुछ प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी अधिक है। जो इसकी मजबूत मार्केट पोजिशन, मजबूत विकास संभावनाओं और ठोस वित्तीय प्रदर्शन से जस्टिफाई हो रही है।

Technichem Organics IPO Listing: निवेशक मायूस, शेयर 4% के मामूली प्रीमियम पर लिस्ट

किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

Quadrant Future Tek के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 290 रुपये से 210 रुपये या 72.41% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर 500 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jan 07, 2025 11:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।