Rainbow Children's Medicare IPO: रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर का आईपीओ आज यानी 27 अप्रैल को खुला और 29 अप्रैल को बंद हो रहा है। कंपनी 1595 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है। कंपनी अपने IPO के तहत 280 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर शेयर लाएगी। इसके अलावा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में बेचे जाएंगे।
एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 470 करोड़ रुपए
मल्टी-स्पेशियालिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल चेन Rainbow Children's Medicare ने इश्यू खुलने से एक दिन पहले एंकर इनवेस्टर्स से 470 करोड़र रुपए जुटाए हैं। कंपनी का इश्यू प्राइस 516-542 रुपए तय किया गया है। कंपनी ने अपने एंकर इनवेस्टर्स को 87 लाख शेयर 542 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किया है। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को इश्यू प्राइस के अपर बैंड पर शेयर दिए हैं।
कंपनी के इश्यू पर कुछ एनालिस्ट भरोसा जता रहे हैं। उनका मानना है कि कंपनी के मल्टी हॉस्पिटैलिटी चेन के भरोसेमंद बिजनेस को देखते हुए इसमें निवेश किया जा सकता है। स्वास्तिका इनवेस्टमेंट के रिसर्च हेड ने कहा, "इस मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल चेन का कारोबार मजबूत है। पीडियाट्रिक, ऑबस्ट्रिक्स और गाइनोकोलॉजी के लिए यह अस्पताल स्पेशलिस्ट है। कंपनी वित्तीय अनुशासन में रहती है और कम लागत में ग्रोथ पर फोकस करती है। कंपनी अपने कारोबार का विस्तार नए अस्पताल बनाकर और कुछ अस्पतालों का अधिग्रहण करके कर रही है।"
कंपनी का इश्यू फिस्कल ईयर 2022 के लिए 43.53 P/E है। कंपनी के IPO में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल भी शामिल है। ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत कंपनी के प्रमोटरों में शामिल रमेश कंचारला, दिनेश कुमार चिरला और आदर्श कंचारला अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इसके अलावा प्रमोटर ग्रुप कंपनी पद्मा कंचारला, निवेशक ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी और CDC इंडिया भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी की योजना 10 मई को शेयर बाजारों में लिस्ट होने की है।
क्या है कंपनी का कारोबार?
रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर लिमिटेड, बच्चों के अस्पताल की मल्टी-स्पेशियालिटी चेन है। 20 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, Rainbow Children's Medicare के पास देश के छह शहरों में 14 अस्पतालों और तीन क्लीनिक हैं। इन अस्पतालों की कुल बेड कैपिसिटी 1,500 की है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया और IIFL सिक्योरिटीज इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।