Nazara Tech IPO: जानेमाने निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली नज़ारा टेक (Nazara Tech) के IPO में दूसरे दिन भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। कंपनी का इश्यू 18 मार्च सुबह तक 7.33 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी का इश्यू 18 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा।