Get App

XED Executive Development गिफ्ट सिटी में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी, लेकिन आप इस आईपीओ में निवेश नहीं कर पाएंगे

XED Executive Development के इश्यू के साथ ही इंडियन और फॉरेन कंपनियों के लिए इंडिया से फॉरेन इनवेस्टर्स से पैसे जुटाने का रास्ता खुल जाएगा। देशी और विदेशी कंपनियां इंडिया में रहते हुए विदेशी निवेशकों से इश्यू के जरिए पैसे जुटा सकेंगी। एक्सईडी एग्जिक्यूटिव डेवलपमेंट इंडियन कंपनी है, जो मुंबई में रजिस्टर्ड है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 5:18 PM
XED Executive Development गिफ्ट सिटी में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी, लेकिन आप इस आईपीओ में निवेश नहीं कर पाएंगे
गिफ्ट सिटी में लिस्ट होने वाली कंपनियों के लिए नियम काफी अलग हैं।

एक्सईडी एग्जिक्यूटिव डेवलपमेंट ने करीब 100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल किया है। यह गिफ्टी सिटी का पहला पब्लिक इश्यू होगाी। यह कई मायनों में एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग के लिए पेश होने वाले आईपीओ से अलग है। सबसे खास बात यह है कि इसमें आम लोग (रेजिडेंट इंडियन) इनवेस्ट नहीं कर पाएंगे। आइए इस इश्यू के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एक करोड़ डॉलर से ज्यादा का आईपीओ पेश करेगी एक्सईडी

XED Executive Development के इश्यू के साथ ही इंडियन और फॉरेन कंपनियों के लिए इंडिया से पैसे जुटाने का रास्ता खुल जाएगा। देशी और विदेशी कंपनियां इंडिया में रहते हुए विदेशी निवेशकों से इश्यू के जरिए पैसे जुटा सकेंगी। एक्सईडी एग्जिक्यूटिव डेवलपमेंट इंडियन कंपनी है, जो मुंबई में रजिस्टर्ड है। इसने 1.1 करोड़ डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपये) आईपीओ से जुटाने का प्लान बनाया है। इस इश्यू में कंपनी इनवेस्टर्स को नए शेयर्स जारी करेगी। साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर्स भी अपने शेयर बेचेंगे।

एनएसई आईएफएससी और इंडिया आईएनएक्स पर लिस्ट होंगे शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें