Pine Labs IPO: पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी पाइन लैब्स लंबे अरसे से आईपीओ लाने की तैयारी में है।कंपनी के प्लान से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह फिनटेक कंपनी दिवाली के बाद अपना पब्लिक इश्यू लाने पर विचार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य अक्टूबर के आखिर या नवंबर की शुरुआत में आईपीओ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अंतिम तारीख सेबी की मंजूरी और बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगी।