Get App

फिनटेक कंपनी Pine Labs दिवाली के बाद लाएगी IPO, जानिए क्या हो सकता है साइज और कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

Pine Labs IPO: Pine Labs का बिजनेस मॉडल व्यापारियों और वित्तीय संस्थानों को पेमेंट स्वीकार करने, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स जारी करने और 'बाय नाउ पे लेटर' (BNPL) जैसी सुविधाएं देने पर केंद्रित है। 31 दिसंबर 2024 तक, कंपनी ने 915,731 व्यापारियों, 666 कंज्यूमर ब्रांडों और 164 वित्तीय संस्थानों के साथ काम किया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 5:08 PM
फिनटेक कंपनी Pine Labs दिवाली के बाद लाएगी IPO, जानिए क्या हो सकता है साइज और कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
पाइन लैब्स एक मर्चेंट कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो इन-स्टोर और ऑनलाइन चैनलों पर सेवाएं प्रदान करता है

Pine Labs IPO: पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी पाइन लैब्स लंबे अरसे से आईपीओ लाने की तैयारी में है।कंपनी के प्लान से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह फिनटेक कंपनी दिवाली के बाद अपना पब्लिक इश्यू लाने पर विचार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य अक्टूबर के आखिर या नवंबर की शुरुआत में आईपीओ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अंतिम तारीख सेबी की मंजूरी और बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगी।

IPO में कौन बेच रहा हिस्सेदारी?

ओएफएस के तहत, कंपनी में हिस्सेदारी बेचने वाले प्रमुख निवेशकों में पीक XV पार्टनर्स, एक्टिस, टेमासेक, पेपाल, मास्टरकार्ड और इन्वेस्को जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आईपीओ का प्रबंधन एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप, जेपी मॉर्गन और जेफरीज जैसे प्रमुख निवेश बैंक कर रहे हैं।

IPO से जुटाए गए पैसों का क्या होगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें