Get App

Shringar House of Mangalsutra IPO: कैसा है यह आईपीओ, क्या आपको इस इश्यू में निवेश करना चाहिए?

SHOML की शुरुआत FY2008-2009 में हुई थी। कंपनी मंगलसूत्र की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है। यह B2B क्लाइंट्स को पिछले कई सालों से मंगलसूत्र की सप्लाई कर रही है। इससे इसने मंगलसूत्र बनाने में अच्छी विशेषज्ञता हासिल कर ली है। इंडिया में मंगलसूत्र के ऑर्गेनाइज्ड मार्केट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 6 फीसदी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:22 PM
Shringar House of Mangalsutra IPO: कैसा है यह आईपीओ, क्या आपको इस इश्यू में निवेश करना चाहिए?
SHOML का आईपीओ 401 करोड़ रुपये का है। कंपनी इस इश्यू में इनवेस्टर्स को नए शेयर इश्यू करेगी।

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (एसएचओएमएल) का आईपीओ 10 सितंबर को खुल गया है। यह कंपनी मंगलसूत्र बनाती है। ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनियों में प्रोडक्ट आउटसोर्स करने का चलन बढ़ रहा है। एसएचओएमएल जैसी कंपनियों के लिए इससे कारोबारी मौके बढ़ रहे हैं। कई बड़ी ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनियां एसएचओएमएल की क्लाइंट्स हैं। कंपनी आईपीओ से आने वाले पैसे का इस्तेमाल अपने बिजनेस के विस्तार के लिए करेगी। इस आईपीओ में 12 सितंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है।

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व

Shringar House of Mangalsutra Limited (SHOML) का आईपीओ 401 करोड़ रुपये का है। इस इश्यू में इनवेस्टर्स को नए शेयर इश्यू करेगी। कंपनी ने शेयर के लिए 155-165 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। एक लॉट 90 शेयरों का है। इनवेस्टर्स को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी। कंपनी ने रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व किए हैं। लिस्टिंग के बाद ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,591 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

कंपनी मंगलसूत्र की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें