श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (एसएचओएमएल) का आईपीओ 10 सितंबर को खुल गया है। यह कंपनी मंगलसूत्र बनाती है। ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनियों में प्रोडक्ट आउटसोर्स करने का चलन बढ़ रहा है। एसएचओएमएल जैसी कंपनियों के लिए इससे कारोबारी मौके बढ़ रहे हैं। कई बड़ी ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनियां एसएचओएमएल की क्लाइंट्स हैं। कंपनी आईपीओ से आने वाले पैसे का इस्तेमाल अपने बिजनेस के विस्तार के लिए करेगी। इस आईपीओ में 12 सितंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है।