Rapid Multimodal Logistics IPO: रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स का आईपीओ पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ को आज 22 अगस्त तक 2.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसे कुल 28.17 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 9.60 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 27 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 8.49 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 84 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस रखा गया है। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।