Ratnaveer IPO: ग्रे मार्केट में शेयर रॉकेट, एंकर निवेशकों से जुटाए 49.5 करोड़

Ratnaveer Precision IPO: स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी रत्नवीर प्रिसिशन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) का आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार 4 सितंबर को खुलेगा। आईपीओ खुलने से पहले इसने 6 एंकर निवेशकों से 49.5 करोड़ रुपये जुटा लिए। इन्हें 98 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो शेयर काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं

अपडेटेड Sep 02, 2023 पर 9:45 AM
Story continues below Advertisement
Ratnaveer Precision: स्टेनलेस स्टील बनाने वाली रत्नवीर के पास गुजरात में चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। अब यह आईपीओ ला रही है।

Ratnaveer Precision IPO: स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी रत्नवीर प्रिसिशन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) का आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार 4 सितंबर को खुलेगा। आईपीओ खुलने से पहले 1 सितंबर को इसने 6 एंकर निवेशकों से 49.5 करोड़ रुपये जुटा लिए। इन्हें 98 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इस भाव से यह 50 रुपये यानी 51.02 फीसदी प्रीमियम की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

कितने शेयर मिले एंकर निवेशकों को

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 एंकर निवेशकों को 98 रुपये के भाव पर 50,52,000 शेयर जारी किए हैं। इसमें कोयस ग्लोबल अपॉर्च्यूनिटीज फंड (Coeus Global Opportunities Fund), लीडिंग लाइट फंड वीसीसी -द ट्रिम्फ फंड (Leading Light Fund VCC-The Triumph Fund) और सेंट कैपिटल फंड (Saint Capital Fund) को 10,20,450 - 10,20,450 शेयर जारी हुए हैं जो एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से का 20.20-20.20 फीसदी है।


सिक्स्टीन्थ स्ट्रीट एशियन जेम्स फंड (Sixteenth Street Asian Gems Fund) को 15.15 फीसदी यानी 7,65,300 शेयर, सोसायटी जनरल ओडीआई (Societ Generale ODI) को 14.15 फीसदी यानी 7,15,050 शेयर और सोसायटी जनरल (Societe Generale) को 10.10 फीसदी यानी 5,10,300 शेयर जारी किए गए हैं।

तेल कंपनियों के लिए मिला-जुला ऐलान, Windfall Tax में भारी कटौती से राहत

Ratnaveer Precision IPO की डिटेल्स

रत्नवीर प्रिसिशन का आईपीओ 4-6 सितंबर के बीच खुला रहेगा। 165.03 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 93-98 रुपये के प्राइस बैंड और 150 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 11 सितंबर को फाइनल होगा। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। इसके बाद शेयरों की एनएसई-बीएसई पर 14 सितंबर को एंट्री होगी।

आईपीओ के जरिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 135.24 करोड़ रुपये के 1.38 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा शेष 30.40 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। यह बिक्री प्रमोटर विजय रमनलाल सांघवी करेंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

Ratnaveer Precision के बारे में

रत्नवीर के पास गुजरात में चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। एक यूनिट में यह फिनिशिंग शीट, वॉशर और सोलर माउंटिंग हुक और दूसरे यूनिट में एसएस पाइप और ट्यूब बनाती है। तीसरे और चौथे यूनिट का उपयोग बैकवर्ड इंटीग्रेशन प्रोसेस के लिए किया जाता है। इसमें तीसरा मेल्टिंग यूनिट है और चौथा रोलिंग यूनिट है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे सालाना आधार पर 18.7 फीसदी अधिक 9.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट मिला था। इसी अवधि में रेवेन्यू 74.6 फीसदी बढ़कर 426.9 करोड़ रुपये हो गया। अब पिछले वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो शुरुआती पांच महीने यानी अप्रैल से अगस्त में इसे 169.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 8.9 करोड़ रुपये का प्रॉफिट मिला। इसका 77 फीसदी रेवेन्यू घरेलू कारोबार से आता है और बाकी निर्यात से।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Sep 02, 2023 9:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।