Ruchi Soya FPO: रुचि सोया के FPO का आज यानी 28 मार्च को आखिरी दिन था। पहले दो दिनों में कंपनी के इश्यू को निवेशकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। यही वजह है कि Ruchi Soya का FPO तीसरे दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो पाया। तीसरे दिन तक कंपनी का इश्यू 3.5 गुना भर गया है।
रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 83% बुकिंग हुई थी। छोटे इनवेस्टर्स के लिए 35% इश्यू रिजर्व था।
इश्यू का 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था। इस हिस्से में 1.6 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15% हिस्सा रिजर्व था। इन निवेशकों के हिस्से में 10.65 गुना बोली लगी है।
कर्मचारियों के लिए 10,000 शेयर रिजर्व थे और उन्होंने 76,986 शेयरों के लिए बोली लगाई है।
पतंजलि के निवेश वाली रुचि सोया ने इश्यू खुलने से पहले एंकर बुक से 1290 करोड़ रुपए जुटाए थे।
Ruchi Soya ने 4300 करोड़ रुपए जुटाने के लिए FPO लॉन्च किया है। कंपनी का इश्यू 24 मार्च को खुला और 28 मार्च को बंद हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 615-650 रुपए है।
रुचि सोया में रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 34% भरा है। जबकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 41% बोली लगी है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने इस इश्यू बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखाई है और इनका हिस्सा अब तक सिर्फ 9% तक ही भर पाया है।
रुचि सोया में पतंजलि की 98.9% हिस्सेदारी है। इस इश्यू के बाद पतंजलि की शेयर होल्डिंग घटकर 81% रह जाएगी। सेबी के मिनिमम शेयरहोल्डिंग से जुड़े नियम को पूरा करने के लिए पतंजलि को शेयर होल्डिंग घटाकर 75% पर लाने की जरूरत है।