Credit Cards

Ruchi Soya FPO: आखिरी दिन 3.15 गुना सब्सक्राइब हुआ रुचि सोया का FPO, अब जानिए कब है लिस्टिंग

Ruchi Soya FPO: रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 83% बुकिंग हुई थी

अपडेटेड Mar 28, 2022 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
Ruchi Soya के FPO को पहले दो दिनों में निवेशकों की बहुत कमजोर प्रतिक्रिया मिली थी

Ruchi Soya FPO: रुचि सोया के FPO का आज यानी 28 मार्च को आखिरी दिन था। पहले दो दिनों में कंपनी के इश्यू को निवेशकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। यही वजह है कि Ruchi Soya का FPO तीसरे दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो पाया। तीसरे दिन तक कंपनी का इश्यू 3.5 गुना भर गया है।

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 83% बुकिंग हुई थी। छोटे इनवेस्टर्स के लिए 35% इश्यू रिजर्व था।

इश्यू का 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था। इस हिस्से में 1.6 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15% हिस्सा रिजर्व था। इन निवेशकों के हिस्से में 10.65 गुना बोली लगी है।


कर्मचारियों के लिए 10,000 शेयर रिजर्व थे और उन्होंने 76,986 शेयरों के लिए बोली लगाई है।

जानिए कितने का था इश्यू

पतंजलि के निवेश वाली रुचि सोया ने इश्यू खुलने से पहले एंकर बुक से 1290 करोड़ रुपए जुटाए थे।

Ruchi Soya ने 4300 करोड़ रुपए जुटाने के लिए FPO लॉन्च किया है। कंपनी का इश्यू 24 मार्च को खुला और 28 मार्च को बंद हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 615-650 रुपए है।

RBI अप्रैल में नहीं देगा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का झटका, Axis Bank के चीफ इकोनॉमिस्ट का अनुमान

रुचि सोया में रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 34% भरा है। जबकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 41% बोली लगी है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने इस इश्यू बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखाई है और इनका हिस्सा अब तक सिर्फ 9% तक ही भर पाया है।

रुचि सोया में पतंजलि की 98.9% हिस्सेदारी है। इस इश्यू के बाद पतंजलि की शेयर होल्डिंग घटकर 81% रह जाएगी। सेबी के मिनिमम शेयरहोल्डिंग से जुड़े नियम को पूरा करने के लिए पतंजलि को शेयर होल्डिंग घटाकर 75% पर लाने की जरूरत है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Mar 28, 2022 4:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।