Sameera Agro Listing: नए साल 2024 की पहली आईपीओ लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। समीरा एग्रो के शेयर सोमवार 1 जनवरी 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सपाट लिस्ट हुए। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 180 रुपये था और इसके शेयर लिस्ट हुए 180 रुपये के भाव पर ही हुए। हालांकि लिस्टिंग के तुरंत बाद ही निवेशकों ने इस शेयर को बेचना शुरू कर दिया है, जिससे इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया। खबर लिखे जाने के समय कंपनी के शेयर 171 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
समीरा एग्रो का आईपीओ पिछले हफ्ते 21 से 27 दिसंबर के बीच खुला था। इसे कुल 2.92 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने अपने IPO को एनएसई के इमर्ज प्लेटफॉर्म के जरिए लिस्ट कराया है।
समीरा एग्रो एंड इंफ्रा को पहले समीरा होम्स के नाम से जाना जाता था। इसने साल 2002 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। कंपनी के पास इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन में महारत हासिल है। समीरा एग्रो ने अपने विस्तार योजना के तहत कारोबार में विविधता लाई है। इसके तहत इसने दालों, अनाज, मसूर जैसी एग्रो प्रोडक्ट्स के प्रॉसेसिंग, सुखाने, बिक्री, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन को अपने कारोबार में शामिल किया है।
इसके आईपीओ का इश्यू 62.64 करोड़ रुपये था और यह पूरी तरह से 34.8 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। कंपनी ने कहा कि आईपीओ से मिली आय का इस्तेमाल मौजूदा प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन, एक नए मल्टीप्लेक्स की स्थापना, एग्रो-बिजनेस के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को संबोधित करना और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों का मैनेजमेंट शामिल है।