Samhi Hotels IPO: आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी ने 35 निवेशकों से ₹616.54 करोड़ जुटाए, जानें डिटेल्स

Samhi Hotels IPO: समही होटल्स ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले ही बुधवार 13 सितंबर को एंकर निवेशकों से करीब 616.54 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी ने ने कुल 35 एंकर निवेशकों को 4,89,32,143 इक्विटी शेयर आवंटित किया है। इसमें कई प्रमुख ग्लोबल निवेशक और 5 घरेलू म्यूचुअल फंड्स शामिल हैं

अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 10:53 PM
Story continues below Advertisement
Samhi Hotels का आईपीओ 14 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा

Samhi Hotels IPO: समही होटल्स ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले ही बुधवार 13 सितंबर को एंकर निवेशकों से करीब 616.54 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी के एंकर इश्यू में सिंगापुर गवर्नमेंट, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, CLSA ग्लोबल मार्केट्स, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज मास्टर फंड, HSBC ग्लोबल, नैटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स, इमको इमर्जिंग मार्केट्स पब्लिक इक्विटी एलपी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस और सोसाइटी जेनरल जैसे प्रमुख ग्लोबल निवेशकों ने निवेश किया।

इसके अलावा SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, नुवामा, एडलवाइस, विकासा इंडिया EIF I फंड और एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड ने भी एंकर बुक में भाग लिया। एंकर निवेशकों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से में से शेयर आवंटित किए गए हैं।

समही होटल्स ने एक्सचेंजों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने कुल 35 एंकर निवेशकों को 4,89,32,143 इक्विटी शेयर आवंटित किया है। इन शेयरों को 126 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया गया है।


कंपनी ने बताया, "एंकर निवेशकों को आवंटित कुल शेयरों में से करीब 1,81,38,394 शेयर 5 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को जारी किया गया है, जिन्होंने अपनी कुल 10 स्कीमों के जरिए उसके एंकर बुक में निवेश किया था।"

यह भी पढ़ें- Coffee Day के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, जानिए क्या है इस तूफानी तेजी की वजह?

Samhi Hotels का आईपीओ 14 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। इस ऑफर के तहत 1200 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, तीन शेयरधारकों द्वारा 1.35 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।

फ्रेश इश्यू साइज को पहले के 1000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, OFS साइज भी 90 लाख शेयरों से बढ़ाकर 1.35 करोड़ शेयर कर दिया गया है। इक्विटी इंटरनेशनल फंड वी के स्वामित्व वाली सिंगापुर स्थित ब्लू चंद्रा पीटीई लिमिटेड ओएफएस में 84.28 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी। वहीं, गोल्डमैन सैक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (एशिया) 49.31 लाख शेयर और जीटीआई कैपिटल अल्फा 1.4 लाख शेयर ओएफएस के जरिए में बेचेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।