Sanstar IPO: प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स और इंग्रीडिएंट सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी सैनस्टार लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 153.04 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने इश्यू खुलने से एक दिन पहले आज 18 जुलाई को 12 एंकर निवेशकों से यह रकम जुटाई है। यह आईपीओ 19 जुलाई को खुलने वाला है और बोली लगाने की आखिरी तारीख 23 जुलाई होगी। सोसाइटी जेनरल, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप SA ODI, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, ट्रस्ट म्यूचुअल फंड और SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी जैसे पांच इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने एंकर बुक में 70 करोड़ रुपए का निवेश किया है।