Get App

Sanstar IPO: एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 153 करोड़, 19 जुलाई को खुलने वाला है इश्यू

Sanstar इश्यू के जरिए 510.15 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए 90-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। IPO के तहत 397.10 करोड़ रुपये के 4.18 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 113.05 करोड़ रुपये के 1.19 करोड़ शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2024 पर 10:26 PM
Sanstar IPO: एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 153 करोड़, 19 जुलाई को खुलने वाला है इश्यू
Sanstar IPO: प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स और इंग्रीडिएंट सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी सैनस्टार लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 153.04 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Sanstar IPO: प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स और इंग्रीडिएंट सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी सैनस्टार लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 153.04 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने इश्यू खुलने से एक दिन पहले आज 18 जुलाई को 12 एंकर निवेशकों से यह रकम जुटाई है। यह आईपीओ 19 जुलाई को खुलने वाला है और बोली लगाने की आखिरी तारीख 23 जुलाई होगी। सोसाइटी जेनरल, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप SA ODI, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, ट्रस्ट म्यूचुअल फंड और SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी जैसे पांच इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने एंकर बुक में 70 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Sanstar में इन एंकर निवेशकों ने किया निवेश

अन्य निवेशकों में गगनदीप क्रेडिट कैपिटल, नेगेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड, इंट्यूटिव अल्फा इन्वेस्टमेंट फंड, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स, मिनर्वा इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड, SB ऑपर्च्युनिटीज फंड और फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट ने 83.04 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

सैनस्टार लिमिटेड ने अपनी फाइलिंग में एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने एंकर निवेशकों को 95 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 1,61,10,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी ने कहा, "एंकर निवेशकों को आवंटित 1,61,10,000 इक्विटी शेयरों में से 36,84,450 शेयर कुल तीन स्कीम के माध्यम से दो घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें