Credit Cards

PhysicsWallah को ₹4600 करोड़ के IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, 6 और का भी रास्ता हुआ क्लियर

PhysicsWallah ने मार्च 2025 में करीब 4,600 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट जमा किया था। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। सितंबर 2024 में, कंपनी ने हॉर्नबिल कैपिटल की अगुआई में ₹1,750 करोड़ जुटाए थे

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 7:30 PM
Story continues below Advertisement
फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडेय और ​प्रतीक माहेश्वरी हैं।

PhysicsWallah IPO: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एड-टेक फर्म फिजिक्सवाला के आईपीओ के लिए फाइल हुए प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, इस बारे में SEBI की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन मौजूद है। फिजिक्सवाला ने कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट फाइल किया था। फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडेय और ​प्रतीक माहेश्वरी हैं।

कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।

कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय यानि छिपाकर रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस), फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।


मार्च 2025 में जमा किया था ड्राफ्ट

PhysicsWallah ने मार्च 2025 में करीब 4,600 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट जमा किया था। फिजिक्सवाला देश के उन कुछ गिनेचुने एडटेक स्टार्टअप्स में से एक है, जो यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुके हैं। यूनिकॉर्न का मतलब है स्टार्टअप की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर के पार जाना। फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल, GSV वेंचर्स, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और हार्नबिल कैपिटल जैसे कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्म्स ने निवेश किया हुआ है। अगर यह लिस्टिंग सफल होती है तो फिजिक्सवाला भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला पहला एडटेक स्टार्टअप बन सकता है।

Canara HSBC Life IPO: आने वाला है केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का IPO, ₹4,075 करोड़ जुटाने का हो सकता है प्लान!

IPO में नए शेयरों के साथ-साथ OFS भी

PhysicsWallah के IPO में नए शेयरों के साथ-साथ मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। फिजिक्सवाला ने इस IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस बैंक, जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्स को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। सितंबर 2024 में, कंपनी ने हॉर्नबिल कैपिटल की अगुआई में $210 मिलियन (₹1,750 करोड़) जुटाए थे। इस राउंड में लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स, वेस्टब्रिज कैपिटल और GSV वेंचर्स जैसे मौजूदा निवेशकों ने भाग लिया।

मंजूरी पाने वाले बाकी के 6 IPO कौन से

फिजिक्सवाला के अलावा सेबी ने सात्विक ग्रीन एनर्जी, विनिर इंजीनियरिंग, प्रणव कंस्ट्रक्शंस, फुजियामा पावर सिस्टम्स, एसआईएस कैश सर्विसेज और एनलॉन हेल्थकेयर के पब्लिक इश्यूज को भी मंजूरी दी है। इस बीच, गॉडियम आईवीएफ और वूमेन हेल्थ ने अपने ड्राफ्ट वापस ले लिए हैं। इन कंपनियों ने जनवरी में अपने आईपीओ डॉक्युमेंट जमा किए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।