Seshaasai Technologies IPO आज 23 सितंबर से ओपन, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹243 करोड़; क्या लगाना चाहिए पैसा?
Seshaasai Technologies IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। शेषसाई टेक्नोलोजिज भारत में टॉप 2 पेमेंट कार्ड मैन्युफैक्चरर्स में से एक है
Seshaasai Technologies के पब्लिक इश्यू में 480 करोड़ रुपये के 1.13 करोड़ नए शेयर जारी होंगे।
Seshaasai Technologies IPO: पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली शेषसाई टेक्नोलोजिज का 813.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 23 सितंबर से खुल रहा है। इसमें 25 सितंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO की ओपनिंग से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 243.3 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि एंकर इनवेस्टर्स को 423 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 57,52,296 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।
एंकर बुक में निप्पॉन लाइफ इंडिया और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड सबसे बड़े इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर रहे। दोनों ने लगभग 25-25 करोड़ रुपये में 5.91-5.91 लाख शेयर खरीदे। इसके अलावा वैल्यूक्वेस्ट इंडिया, टाटा AIA जनरल इंश्योरेंस, UTI म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल AMC, सुंदरम म्यूचुअल फंड, HSBC MF, DSP MF, फ्रैंकलिन इंडिया और एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस जैसे अन्य प्रमुख इनवेस्टर्स ने भी एंकर बुक में हिस्सा लिया।
शेषसाई टेक्नोलोजिज मुख्य रूप से बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और बीमा (BFSI) इंडस्ट्री को पेमेंट, कम्युनिकेशन और फुलफिलमेंट, और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।
कितने नए शेयर और क्या है प्राइस बैंड
Seshaasai Technologies के पब्लिक इश्यू में 480 करोड़ रुपये के 1.13 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स प्रज्ञन्यात प्रवीण लालवानी और गौतम संपतराज जैन की ओर से ऑफर फॉर सेल के तहत 333.07 करोड़ रुपये के 78.74 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। इस IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 402-423 करोड़ रुपये और लॉट साइज 35 शेयर है।
IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 26 सितंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 सितंबर को हो सकती है। इस पब्लिक इश्यू के लिए IIFL Capital Services Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt.Ltd है।
शेषसाई टेक्नोलोजिज के IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के विस्तार के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग को लेकर, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Seshaasai Tech IPO पर क्या है ब्रोकरेज की राय
SBI Securities: कोई रेटिंग नहीं
ब्रोकरेज का कहना है कि शेषसाई टेक्नोलोजिज भारत में टॉप 2 पेमेंट कार्ड मैन्युफैक्चरर्स में से एक है। इसकी क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी करने में वित्त वर्ष 2025 तक 31.9% बाजार हिस्सेदारी थी। SBI Securities ने इस पब्लिक इश्यू को कोई रेटिंग नहीं दी है।
आनंद राठी: लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें
आनंद राठी का कहना है कि कंपनी ग्राहकों के साथ घनिष्ठ सहयोग में सॉल्यूशंस का एक ब्रॉडर, कस्टमाइज्ड पोर्टफोलियो पेश करके प्रति-ग्राहक योगदान को बढ़ाना चाहती है। इसकी योजना सार्क क्षेत्र, अफ्रीका के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूरोप को टारगेट करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की भी है। इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए, आनंद राठी को यह IPO फुली प्राइस्ड लगता है। ब्रोकरेज ने रेटिंग 'सब्सक्राइब-लॉन्ग टर्म' रखी है।
GMP और कंपनी की वित्तीय स्थिति
Seshaasai Technologies का शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 423 रुपये से 88 रुपये या 20.80% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की इनकम 6 प्रतिशत गिरकर 1473.62 करोड़ रुपये पर आ गई। एक साल पहले यह 1569.67 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़कर 222.32 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 169.28 करोड़ रुपये था। EBITDA 370.37 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 303.01 करोड़ रुपये था। शेषसाई टेक्नोलोजिज पर वित्त वर्ष 2025 में 378.68 करोड़ रुपये की उधारी थी।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।