Shadowfax का आईपीओ अगले हफ्ते आएगा, जानिए इस इश्यू के बारे में सभी जरूरी बातें

इस कंपनी में कई बड़े निवेशकों ने इनवेस्ट किया है। इनमें फ्लिपकार्ट, टीपीजी, एट रोड वेंचर्स, मिरै एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंड्स शामिल हैं। शैडोफैक्स ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल और वैल्यू एडेड सर्विसेज को लॉजिस्टिक्स सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है

अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 9:02 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी।

शैडोफैक्स का आईपीओ अगले हफ्ते आएगा। इसका साइज 1,900 करोड़ रुपये होगा। इसके लिए कंपनी की वैल्यूएशन 7,400 करोड़ रुपये लगाई गई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने 12 जनवरी को यह बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी इस हफ्ते आईपीओ में शेयर के प्राइस बैंड के बारे में ऐलान करेगी। शैडोफैक्स लॉजिस्टिक्स सर्विसेज ऑफर करती है।

कंपनी 7400 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन चाहती है

Shadowfax के आईपीओ के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने पीटीआई को बताया कि कंपनी करीब 7,400 करोड़ रुपये का पोस्ट मार्केट वैल्यूएशन चाहती है। यह पहले के 8,500 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के अनुमान से कम है। प्राइसिंग कम रखने की वजह लॉन्ग टर्म इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को अट्रैक्ट करना हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। इसमें ऑफर फॉर सेल भी होगा। इसके तहत प्रमोटर्स अपने 900 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।


कई प्रमोटर्स ओएफएस में बचेंगे अपने शेयर्स

ओएफएस में जो प्रमोटर्स शेयर बेचेंगे, उनमें फ्लिपकार्ट इंटरनेट, एट रोड्स मॉरीशस इनवेस्टमेंट्स II, न्यूक्वेस्ट एशिया फंड IV (सिंगापुर), नोकिया ग्रोथ पार्टनर्स IV, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन, मिरै एसेट आदि शामिल हैं। कंपनी नए शेयर जारी करने से जो पैसे आएंगे, उसका इस्तेमाल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमता बढ़ाने, नए फर्स्ट माइल के लिए लीज पेमेंट्स और सॉर्ट सेंटर्स के लिए करेगी। इसके अलावा वह कुछ पैसे का इस्तेमाल ब्रांडिंग, मार्केटिंग और कम्युनिकेश एनिशिएटिव के लिए करेगी।

कंपनी में कई बड़े निवेशकों ने किया है निवेश

इस कंपनी में कई बड़े निवेशकों ने इनवेस्ट किया है। इनमें फ्लिपकार्ट, टीपीजी, एट रोड वेंचर्स, मिरै एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंड्स शामिल हैं। शैडोफैक्स ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल और वैल्यू एडेड सर्विसेज को लॉजिस्टिक्स सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। सितंबर 2025 में कंपनी 14,758 पिनकोड्स को सर्विसेज दे रही थी। कंपनी के क्लाइंट्स में एंटरप्राइज क्लाइंट्स, क्विक कॉमर्स, फूड मार्केटप्लेस और ऑन-डिमांड मोबिलिटी कंपनीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Gabion Technologies IPO: 826x सब्सक्राइब हुए आईपीओ की कल होगी लिस्टिंग, लेटेस्ट GMP से है बंपर मुनाफे की उम्मीद

FY26 की पहली छमाही में 1,800 करोड़ रुपये रेवेन्यू

कंपनी एक्सप्रेस फॉरवर्ड पार्सल डिलीवरीज, रिवर्स पिकअप, ऑन-डिमांड हायपर और क्रिटिकल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस भी ऑफर करती है। FY26 की पहली छमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 1,800 करोड़ रुपये था। यह साल दर साल आधार पर 68 फीसदी ज्यादा है। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 2,485 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल सेगमेंट की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट का इस्तेमाल किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।