IPO News: भविष्य की तकनीक में लगाएं पैसे, 13 दिसंबर को खुलेगा ड्रोन स्टार्टअप का आईपीओ, चेक करें इश्यू की डिटेल्स

IPO News: पुणे की ड्रोन स्टार्टअप ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस (DroneAcharya Aerial Innovations) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है

अपडेटेड Dec 06, 2022 पर 10:47 AM
Story continues below Advertisement
DroneAcharya Aerial Innovations देश के उन पहले निजी कंपनियों में शुमार है जिसे इस साल DGCA (डायरेक्टरोट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) से RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन) का लाइसेंस मिला।

IPO News: पुणे की ड्रोन स्टार्टअप ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस (DroneAcharya Aerial Innovations) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसमें शंकर शर्मा, मंगिना श्रीनिवास राव और वीसी कार्तिक जैसे मार्क्वी निवेशकों ने पैसे लगाए हैं और अब इसका पब्लिक इश्यू आएगा। कंपनी का आईपीओ 13-15 दिसंबर के बीच खुलेगा। इसमें 52-54 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। इश्यू के तहत 62.90 लाख शेयर जारी किए जाएंगे जिसमें से 8.98 लाख शेयर हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) के लिए आरक्षित है, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए 11.94 लाख और खुदरा निवेशकों के लिए 20.92 लाख शेयर आरक्षित हैं।

यह एक एसएमई आईपीओ है और इसमें पैसे लगाने के लिए खुदरा निवेशकों को 2 हजार शेयरों के लॉट में बोली लगानी होगी। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर होगी। शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी ड्रोन और सेंसर को बनाने और खरीदने में करेगी।

निवेश के लिए कैसी है कंपनी


इसके निवेशक शंकर शर्मा का कहना है कि सर्वे, डिलीवरी और सर्विलांस के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आने वाले वर्षों में इस सेग्मेंट में तेज ग्रोथ के आसार हैं। शंकर के मुताबिक कम समय में ही ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस ने बेहतर प्रदर्शन किया है और आगे भी इसका रास्ता शानदार दिख रहा है।

इस स्टार्टअप में मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टार्टअप्स में निवेश करने वाली एंजेल निवेशक हर्षल मोड के साथ-साथ यूएई की बिजनेस कांग्लोमेरेट इनोवेशंस ग्रुप के फाउंडर और एमडी आशीष नंदा ने भी पैसे लगाए हैं। आईपीओ से पहले के फंडिंग राउंड में स्विजरलैंड की वेलस्टोन कैपिटल ने भी इसमें हिस्सेदारी खरीदी है।

DroneAcharya Aerial Innovations के बारे में डिटेल्स

ड्रोनआचार्य एआई देश के उन पहले निजी कंपनियों में शुमार है जिसे इस साल DGCA (डायरेक्टरोट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) से RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन) का लाइसेंस मिला। मार्च 2022 से लेकर अब तक कंपनी ने 180 से अधिक ड्रोन पायलट्स को प्रशिक्षित कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में इसने 3.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और इसे 72.06 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। अब इसकी योजना पूरी तरह तरह स्वदेशी ड्रोन बनाने की है जिसे जमीन और पानी के भीतर सर्वे के लिए कस्टमाइज किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Dec 06, 2022 10:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।