Credit Cards

Shanti Gold International IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹108 करोड़, 25 जुलाई को ओपनिंग; चेक करें प्राइस बैंड और लिस्टिंग की डिटेल

Shanti Gold International IPO के लिए चॉइस कैपिटल एडवायजर्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। कंपनी जॉयअलुक्कास इंडिया, ललिता ज्वैलरी मार्ट, अलुक्कास एंटरप्राइजेज, श्री कल्पतरु ज्वैलर्स जैसे कई कॉरपोरेट ज्वैलरी ब्रांड्स के लिए ज्वैलरी प्रोडक्ट बनाती है

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:28 PM
Story continues below Advertisement
Shanti Gold International के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 1 अगस्त को होने की उम्मीद है।

Shanti Gold International IPO: मुंबई की ज्वैलरी कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल का 360.11 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 25 जुलाई को खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 108.03 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने 15 एंकर इनवेस्टर्स को 199 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 54.29 लाख शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया। सोसाइटी जेनरल, वेल्थवेव कैपिटल फंड, विजित ग्रोथ फंड, फाउंडर्स कलेक्टिव फंड, स्मार्ट होराइजन ऑपर्चुनिटी फंड, स्वयं इंडिया अल्फा फंड और सनराइज इनवेस्टमेंट ऑपर्चुनिटीज फंड ने एंकर बुक में भाग लिया।

IPO की क्लोजिंग 29 जुलाई को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 30 जुलाई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 1 अगस्त को होने की उम्मीद है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 189-199 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 75 शेयर है। पब्लिक इश्यू में 1.81 करोड़ नए शेयर होंगे।

IPO का कितना हिस्सा रिजर्व


IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। Shanti Gold International IPO के लिए चॉइस कैपिटल एडवायजर्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं Bigshare Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार है। कंपनी के प्रमोटर पंकज कुमार एच जगवात, मनोज एन जैन और शशांक भंवरलाल जगवात हैं।

PhysicsWallah को ₹4600 करोड़ के IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, 6 और का भी रास्ता हुआ क्लियर

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

शांति गोल्ड इंटरनेशनल अपने IPO से जुटाए गए पैसों में से 46.3 करोड़ रुपये का इस्तेमाल जयपुर में एक कारखाना लगाने के लिए करेगी। 200 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों पर खर्च होंगे, वहीं 17 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे। अभी कंपनी का कारखाना मुंबई में है। कंपनी जॉयअलुक्कास इंडिया, ललिता ज्वैलरी मार्ट, अलुक्कास एंटरप्राइजेज, श्री कल्पतरु ज्वैलर्स जैसे कई कॉरपोरेट ज्वैलरी ब्रांड्स के लिए ज्वैलरी प्रोडक्ट बनाती है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2025 में शांति गोल्ड इंटरनेशनल का रेवेन्यू 56 प्रतिशत बढ़कर 1112.47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 715 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 108 प्रतिशत के उछाल के साथ 55.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 26.87 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी पर 233 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।