Credit Cards

Shivalik Engineering IPO: शेयर बाजार में होगी देश की सबसे बड़ी फाउंड्रीज कंपनी की एंट्री, ₹335 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

Shivalik Engineering Industries IPO: शेयर बाजार में एक और कंपनी की एंट्री होने जा रही है। देश की सबसे बड़ी फाउंड्रीज में से एक, शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा करा दिए हैं। कंपनी के इस IPO में 335 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल होगा

अपडेटेड Jul 01, 2024 पर 9:29 PM
Story continues below Advertisement
Shivalik Engineering IPO: आईपीओ में 41.3 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी शामिल होगा

Shivalik Engineering Industries IPO: शेयर बाजार में एक और कंपनी की एंट्री होने जा रही है। देश की सबसे बड़ी फाउंड्रीज में से एक, शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा करा दिए हैं। कंपनी के इस IPO में 335 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल होगा। वहीं इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों की ओर से 41.3 लाख शेयरों को बेचने के लिए ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाया जाएगा।

ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत गिरिराज सिंघानिया 12 लाख और राघवेंद्र सिंघानिय 12 लाख शेयर बेचेंगे। वहीं विशाल शर्मा 8.03 लाख शेयर, राघवेंद्र सिंघानिया 2.11 लाख शेयर, विशाल शर्मा 8.03 लाख शेयर और मोहित शर्मा अपने 2.11 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

एक्सिस कैपिटल और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू की लीड मैनेजर हैं।


शिवालिक इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव और रेलवे कंपनियों के अलावा कई अन्य क्लाइंट्स के लिए कास्टिंग उत्पादों की विस्तृत सीरीज का उत्पादन करती है।

यह भी पढ़ें- IPOs This Week: इस सप्ताह में खुल रहे हैं 3 नए IPO, 11 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।