IPOs This Week: 1 जुलाई से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि केवल 3 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट के 2 इश्यू हैं। नए सप्ताह में पहले से खुले केवल 1 इश्यू में पैसा लगाने का मौका रहेगा। यह SME सेगमेंट का है। शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह 11 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। कौन सी कंपनियां हैं, जो IPO ओपन कर रही हैं और किसकी लिस्टिंग है, आइए जानते हैं...
Emcure Pharma IPO: पब्लिक इश्यू 3 जुलाई को खुल रहा है। इसमें 5 जुलाई तक पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 14 शेयरों का है। कंपनी 1,952.03 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई को होगी।
Bansal Wire Industries IPO: कंपनी का इरादा 745 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO 3 जुलाई को खुलेगा और क्लोजिंग 5 जुलाई को होगी। प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 58 शेयर तय हुआ है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 जुलाई को हो सकती है।
Ambey Laboratories IPO: यह इश्यू 4 जुलाई को खुलेगा और 8 जुलाई को क्लोज होगा। कंपनी 44.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 65-68 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर रखा गया है।शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 11 जुलाई को होगी।
पहले से खुला एक IPO, Nephro Care India का है। यह 28 जून को खुला था और 2 जुलाई को क्लोज होगा। कंपनी 41.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इश्यू अब तक 16.84 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 5 जुलाई को हो सकती है। प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।
1 जुलाई को Visaman Global Sales, Mason Infratech, Sylvan Plyboard (India) और Shivalic Power Control के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे। 2 जुलाई को Petro Carbon and Chemicals, Divine Power Energy, Akiko Global Services के शेयर NSE SME पर और Allied Blenders and Distillers के शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। 3 जुलाई को Diensten Tech के शेयर NSE SME पर और Vraj Iron and Steel के शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। 5 जुलाई को Nephro Care India की लिस्टिंग NSE SME पर होगी।