Master Components IPO: प्लास्टिक की चीजें बनाने वाली मास्टर कंपोनेंट्स (Master Components) का आईपीओ आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयरों के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। मास्टर ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की NSE के SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री होगी और इसके पियर्स ब्राइट ब्रदर्स (Bright Brothers), शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक (Shaily Engineering Plastic) और मित्सू केम प्लास्ट (Mitsu Chem Plast) हैं।
