Get App

₹1201 करोड़ के Sai Silks IPO में पैसे लगाएं? चेक करें इश्यू की A2Z डिटेल्स

Sai Silks (Kalamandir) IPO: ऑफलाइन और ऑनलाइन कपड़े बेचने वाली साई सिल्क्स (कालामंदिर) के आईपीओ में 22 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों से यह 360.30 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। चेक करें ग्रे मार्केट में क्या स्थिति है और कंपनी की सेहत कैसी है और इसका कारोबार क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 20, 2023 पर 10:40 AM
₹1201 करोड़ के Sai Silks IPO में पैसे लगाएं? चेक करें इश्यू की A2Z डिटेल्स
Sai Silks (Kalamandir) IPO: साई सिल्क्स (कालामंदिर) का 1201 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 210-222 रुपये के प्राइस बैंड और 67 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।

Sai Silks (Kalamandir) IPO: ऑफलाइन और ऑनलाइन कपड़े बेचने वाली साई सिल्क्स (कालामंदिर) का आईपीओ खुल गया है। इस आईपीओ में 22 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ खुलने से पहले यह 26 एंकर निवेशकों से करीब 360.30 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। सबसे अधिक शेयर एसबीआई मल्टीकैप फंड ने खरीदे हैं। अब ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 7 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Sai Silks (Kalamandir) IPO की डिटेल्स

साई सिल्क्स (कालामंदिर) का 1201 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 210-222 रुपये के प्राइस बैंड और 67 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 27 सितंबर को फाइनल होगा और इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। शेयरों की अगले महीने 4 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें