Sai Silks (Kalamandir) IPO: ऑफलाइन और ऑनलाइन कपड़े बेचने वाली साई सिल्क्स (कालामंदिर) का आईपीओ खुल गया है। इस आईपीओ में 22 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ खुलने से पहले यह 26 एंकर निवेशकों से करीब 360.30 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। सबसे अधिक शेयर एसबीआई मल्टीकैप फंड ने खरीदे हैं। अब ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 7 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।