Shringar-Dev Accelerator IPO: शेयर बाजार में जल्द ही दो कंपनियों के IPO आने वाले है। 10 सितंबर को खुल रहे Shringar House of Mangalsutra और Dev Accelerator के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में अभी से ही जबरदस्त रंग जमाना शुरू कर दिया है। निवेशकों के बीच इनके शेयरों को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार बढ़ रहा है। Shringar House ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी है, वहीं Dev Accelerator फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों आईपीओ की पूरी डिटेल्स।