Credit Cards

SK Finance ला रही है ₹2200 करोड़ का IPO, Sebi को जमा किए डॉक्युमेंट्स

SK Finance दो सेगमेंट- व्हीकल और MSME के लिए कर्ज देती है। IPO में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 1,700 करोड़ रुपये का OFS रहेगा। इस साल की शुरुआत में SK Finance ने इनवेस्टर्स से 1,328 करोड़ रुपये जुटाए थे। दिसंबर, 2023 तक NBFC की 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 535 शाखाएं थीं

अपडेटेड May 02, 2024 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
OFS में SK Finance के प्रमोटर्स राजेंद्र कुमार सेतिया 180 करोड़ रुपये और राजेंद्र कुमार सेतिया HUF 20 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

SK Finance IPO: गाड़ी और कारोबार के लिए कर्ज देने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसके फाइनेंस अपना IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी को डॉक्युमेंट्स जमा किए हैं। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के माध्यम से 2,200 करोड़ रुपये जुटाने का है। SK Finance दो सेगमेंट- व्हीकल और सूक्ष्म, लघु ए‍वं मझोले उद्यम (MSMEs) के लिए कर्ज देती है। दिसंबर, 2023 तक इसकी 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 535 शाखाएं थीं।

दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 1,700 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS के तहत, नॉर्थवेस्ट वेंचर पार्टनर्स X-मॉरीशस और TPG Growth IV SF PTE Ltd 700 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखेंगी। वहीं इवॉल्वेंस कॉइनवेस्ट-I 75 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और इवॉल्वेंस इंडिया फंड-III लिमिटेड 25 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। इसके अलावा, SK Finance के प्रमोटर्स राजेंद्र कुमार सेतिया 180 करोड़ रुपये और राजेंद्र कुमार सेतिया HUF 20 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल


जयपुर बेस्ड SK Finance की योजना IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए करने की है ताकि आगे उधार देने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए कंपनी की भविष्य की बिजनेस जरूरतों को पूरा किया जा सके। इस साल की शुरुआत में SK Finance ने इनवेस्टर्स से 1,328 करोड़ रुपये जुटाए थे। मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी ने कंपनी में माइनॉरिटी स्टेक के लिए 415 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स और नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, SK Finance IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Aadhar Housing Finance IPO: 8 मई को खुलेगा इस हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ, ₹3,000 करोड़ जुटाने का प्लान

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।