Credit Cards

Solarium Green Energy लाएगी आईपीओ, BSE SME के पास ड्राफ्ट दाखिल,चेक करें डिटेल्स

Solarium Green Energy IPO: सोलर कंपनी सोलारियम ग्रीन एनर्जी (Solarium Green Energy) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर कंपनी ने बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। 12 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 55 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की है

अपडेटेड Sep 13, 2024 पर 11:46 AM
Story continues below Advertisement
Solarium Green Energy IPO: सोलारियम ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के लिए BSE SME के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 55 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी।

Solarium Green Energy IPO: सोलर कंपनी सोलारियम ग्रीन एनर्जी (Solarium Green Energy) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर कंपनी ने बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। 12 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 55 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की है। चूंकि यह एसएमई का आईपीओ है तो इसके आईपीओ का ड्राफ्ट बाजार नियामक सेबी के पास नहीं बल्कि जिस एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयर लिस्ट होने हैं, उसके पास फाइल किया जाता है।

Solarium Green Energy क्यों ला रही IPO

सोलारियम ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के लिए BSE SME के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 55 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी। आईपीओ के ड्राफ्ट के मुताबिक इस इश्यू के जरिए कंपनी जो पैसे जुटाएगी, उसका इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


सोलारियम ग्रीन एनर्जी की कैसी है कारोबारी सेहत?

वित्त वर्ष 2024 में सोलारियम ग्रीन एनर्जी को 177.81 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 15.59 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और EBITDA भी 23.78 करोड़ रुपये का हासिल हुआ। इसे आईआईटी धनबाद के एलुमनी अंकित गर्ग ने शुरू किया था और सोलर एनर्जी सेक्टर में यह अहम प्लेयर बन चुकी है। इसके पोर्टफोलियो में रूफटॉप इंस्टॉलेशन के साथ-साथ पीवी मॉड्यूल्स, इंवर्टर्स और अवेलिबिलिटी बेस्ड टैरिफ (ABT) मीटर्स हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इसने वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच 8506 रेजिडेंशियल रूफटॉप प्रोजेक्ट्स, 152 कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) रूफटॉप प्रोजेक्ट्स और 8 गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। इसके पोर्टफोलियो में अभी 165.29 करोड़ रुपये के 41 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं और 252.86 करोड़ रुपये के नए टेंडर हैं।

सीईओ के साथ रिलेशनशिप में थी भारतीय मूल की वकील, अमेरिकी कंपनी ने दोनों को कर दिया फायर

Vision Infra IPO Listing: 25% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट, फिर पहुंचा अपर सर्किट पर, विजन इंफ्रा का ऐसा है कारोबार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।