Get App

Spectrum Talent Management IPO : दूसरे दिन निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया, 1.31 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Spectrum Talent Management के आईपीओ को अब तक कुल 1.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और रिटेल इन्वेस्टर्स ने इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। यह आईपीओ शुक्रवार, 9 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 14 जून को बंद हो जाएगा

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 12, 2023 पर 6:48 PM
Spectrum Talent Management IPO : दूसरे दिन निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया, 1.31 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू
स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के SME IPO में निवेश का आज दूसरा दिन था।

Spectrum Talent Management IPO: स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के SME IPO में निवेश का आज दूसरा दिन था। आज 12 जून तक यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। इसे अब तक कुल 1.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और रिटेल इन्वेस्टर्स ने इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। यह आईपीओ शुक्रवार, 9 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 14 जून को बंद हो जाएगा। इस इश्यू के लिए 169 रुपये से 173 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ साइज लगभग 105.14 करोड़ रुपये है।

अलग-अलग कैटेगरी का क्या है हाल

इस आईपीओ के तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को सबसे अधिक प्रतिक्रिया मिली है और यह 2.67 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 1.77 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 55 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें