Spectrum Talent Management IPO: स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के SME IPO में निवेश का आज दूसरा दिन था। आज 12 जून तक यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। इसे अब तक कुल 1.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और रिटेल इन्वेस्टर्स ने इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। यह आईपीओ शुक्रवार, 9 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 14 जून को बंद हो जाएगा। इस इश्यू के लिए 169 रुपये से 173 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ साइज लगभग 105.14 करोड़ रुपये है।
