Sri Lotus Developers IPO: पहले दिन ही 2 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानिए आवेदन को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय और लेटेस्ट GMP

Sri Lotus Developers IPO: मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर ने अपने आईपीओ से ₹792 करोड़ जुटाने की योजना में है। यह आईपीओ 3.97 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140-150 प्रति शेयर तय किया है

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक सार्वजनिक बोली के लिए खुला रहेगा

Sri Lotus Developers IPO: श्री लोटस डेवलपर्स का ₹792 करोड़ का IPO आज, 30 जुलाई को सार्वजनिक बोली के लिए खुल गया है। कंपनी का इश्यू पहले दिन ही दो गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। NSE पर दोपहर 1:45 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, IPO को 3.97 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 8.63 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल निवेशकों ने अपने रिजर्व कोटे को 1.69 गुना बुक किया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने अपने कोटे को 1.6 गुना सब्सक्राइब किया है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने सबसे ज्यादा 3 गुना से अधिक बुक किया।

श्री लोटस डेवलपर्स IPO की पूरी जानकारी

मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर ने अपने आईपीओ से ₹792 करोड़ जुटाने की योजना में है। यह आईपीओ 3.97 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140-150 प्रति शेयर तय किया है। IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक सार्वजनिक बोली के लिए खुला रहेगा। निवेशक न्यूनतम 100 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ₹15,000 के निवेश की आवश्यकता होगी। शेयरों का अलॉटमेंट को 2 अगस्त को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। वहीं 6 अगस्त को NSE और BSE पर लिस्ट होने की संभावना है।


क्या आपको आवेदन करना चाहिए?

बजाज ब्रोकिंग ने निवेशकों को श्री लोटस डेवलपर्स के सार्वजनिक निर्गम में लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि फर्म 'अल्ट्रा-लक्जरी और लक्जरी घरों' का निर्माण करती है, जिनकी मांग में वर्षों से महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है। पिछले तीन वित्तीय वर्षों से कंपनी ने ₹3.83 का औसत EPS और 41.49% का औसत RoNW दर्ज किया है।'

एंजल वन ने भी निवेशकों को इस इश्यू को लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'लगभग 32.2x के पोस्ट-इश्यू P/E पर, श्री लोटस डेवलपर्स का मूल्यांकन मुंबई के उच्च-प्रवेश-बाधा वाले लक्जरी पुनर्विकास खंड पर इसके रणनीतिक फोकस को देखते हुए उचित लगता है।'

आनंद राठी ने भी निवेशकों को IPO को लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल

इन्वेस्टोरगेन के अनुसार, लिस्टिंग से पहले श्री लोटस डेवलपर्स के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम उनके IPO मूल्य से 29% से अधिक पर कारोबार कर रहे है। आईपीओ प्राइस ₹150 के मुकाबले ₹194 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इसका GMP पिछले सप्ताह के 23% था जो अब 29% हो गया है। IPO वॉच के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ₹196 प्रति शेयर पर 31% के GMP पर कारोबार कर रहे थे।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jul 30, 2025 3:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।