Get App

Stallion India IPO subscription: एक घंटे में ही पूरी तरह सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने लगाया सबसे ज्यादा दांव

Stallion India Fluorochemicals IPO subscription status day 1: अब तक के आंकड़ों के मुताबिक स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के आईपीओ में सबसे ज्यादा दांव रिटेल निवेशकों ने लगाया है। इसके लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
Stallion India Fluorochemicals IPO: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

Stallion India Fluorochemicals IPO subscription status: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू खुलने के पहले घंटे में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। आईपीओ को अब तक 5.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसे कुल 8.71 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 1.55 करोड़ शेयर हैं। यह कंपनी रेफ्रिजरेटर और इंडस्ट्रियल गैसों और उनसे जुड़े प्रोडक्ट्स बेचती है। इसका इरादा इश्यू के जरिए 199.45 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Stallion India IPO: कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.02 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 7.41 गुना


रिटेल इनवेस्टर्स - 8.04 गुना

टोटल - 5.61 गुना

(16 Jan 2025 | 03:21:00 PM)

Stallion India IPO के बारे में

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के आईपीओ के तहत 160.73 करोड़ रुपये के 1.79 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा, प्रमोटर शहजाद शेरियार रुस्तमजी द्वारा 38.72 करोड़ रुपये के 43.02 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जा रही है।

शहजाद शेरियार रुस्तमजी के पास स्टैलियन में 94.6 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, गीतू यादव के पास पब्लिक शेयरहोल्डर के रूप में 5.37 फीसदी हिस्सेदारी है। एंकर निवेशकों के लिए यह पब्लिक इश्यू 15 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेगा। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 21 जनवरी को होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 23 जनवरी है।

Stallion India Fluorochemicals का कारोबार

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स की स्थापना सितंबर 2002 में की गई थी। मुंबई स्थित इस कंपनी का मुकाबला नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल, SRF और गुजरात फ्लूरोकेमिकल्स जैसी लिस्टेड फर्मों से होगा। यह कंपनी मुख्य रूप से रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों की डीबल्किंग, ब्लेंडिंग और प्रोसेसिंग करती है। इसके साथ ही यह पहले से भरे हुए कैन्स और छोटे सिलेंडरों या कंटेनरों की बिक्री भी करती है।

Stallion India Fluorochemicals का फाइनेंशियल

कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 51.6 फीसदी बढ़कर 14.8 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन वित्त वर्ष 2023 में यह वित्त वर्ष 2022 की तुलना में 53.8 फीसदी घटकर 9.8 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान रेवेन्यू में 3.4 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 233.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 225.5 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू 185.9 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jan 16, 2025 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।