Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सोमवार 6 जनवरी को बोली के लिए खुलने के बाद महज 20 मिनट के अंदर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE पर सुबह 11 बजे तक के मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस IPO को अभी तक 2.85 गुना अधिक बोली मिल चुकी है। कंपनी ने अपने IPO के तहत कुल 2.08 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले निवेशक अभी तक 5.94 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगा चुके हैं।