Get App

महज 20 मिनट में पूरा सब्सक्राइब हो गया IPO, ग्रे मार्केट से 70% मुनाफे का संकेत, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सोमवार 6 जनवरी को बोली के लिए खुलने के बाद महज 20 मिनट के अंदर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE पर सुबह 11 बजे तक के मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस IPO को अभी तक 2.85 गुना अधिक बोली मिल चुकी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 12:46 PM
महज 20 मिनट में पूरा सब्सक्राइब हो गया IPO, ग्रे मार्केट से 70% मुनाफे का संकेत, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
Standard Glass Lining IPO: SBI कैपिटल सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है

Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सोमवार 6 जनवरी को बोली के लिए खुलने के बाद महज 20 मिनट के अंदर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE पर सुबह 11 बजे तक के मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस IPO को अभी तक 2.85 गुना अधिक बोली मिल चुकी है। कंपनी ने अपने IPO के तहत कुल 2.08 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले निवेशक अभी तक 5.94 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगा चुके हैं।

रिटेल निवेशकों के कोटे में कंपनी को अभी तक 3.97 गुना अधिक बोली मिल चुकी है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने इस आईपीओ को अभी तक 3.92 गुना अधिक सब्सक्राइब किया है।

Standard Glass Lining IPO: प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का IPO 6 से 8 जनवरी के बीच बोली के लिए खुला है। कंपनी अपने आईपीओ से करीब 410.05 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें 210 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू शामिल हैं। वहीं बाकी शेयरों को कंपनी के प्रमोटरों की ओर से बिक्री के लिए रखा गया है। इसका प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें