हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज के पब्लिक इश्यू के लिए इंतजार खत्म होने वाला है। यह 30 अक्टूबर को खुलेगा। क्लोजिंग 3 नवंबर को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 4 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 7 नवंबर को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है। एंकर निवेशक इस IPO में 29 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। Studds Accessories का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स 77.86 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
