Get App

Studds Accessories IPO: हेलमेट बनाने वाली कंपनी का पब्लिक इश्यू 30 अक्टूबर से, 7 नवंबर को होगी लिस्टिंग

Studds Accessories IPO: कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ‘स्टड्स’ और ‘SMK’ ब्रांड के तहत बनाती और बेचती है। वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 21.7 प्रतिशत बढ़कर 69.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी लगेज, ग्लव्स यानि दस्ताने, रेन सूट और आईवियर जैसी एक्सेसरी भी बेचती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 9:16 AM
Studds Accessories IPO: हेलमेट बनाने वाली कंपनी का पब्लिक इश्यू 30 अक्टूबर से, 7 नवंबर को होगी लिस्टिंग
Studds Accessories रेवेन्यू के मामले में भारत की सबसे बड़ी हेलमेट मेकर है।

हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज के पब्लिक इश्यू के लिए इंतजार खत्म होने वाला है। यह 30 अक्टूबर को खुलेगा। क्लोजिंग 3 नवंबर को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 4 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 7 नवंबर को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है। एंकर निवेशक इस IPO में 29 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। Studds Accessories का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स 77.86 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

आईपीओ की पूरी कमाई शेयर बिक्री करने वालों के पास जाएगी। कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा। कंपनी ने मार्च 2025 में दूसरी बार सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया था। मंजूरी जुलाई में मिली। इससे पहले कंपनी ने 2018 में SEBI के पास IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। तब IPO में 98 करोड़ रुपये के नए शेयर और 39.4 लाख शेयरों का OFS था। लेकिन उस वक्त IPO प्लान एग्जीक्यूट नहीं हो सका।

भारत की सबसे बड़ी हेलमेट मेकर

स्टड्स एक्सेसरीज, रेवेन्यू के मामले में भारत की सबसे बड़ी हेलमेट मेकर है। वहीं वॉल्यूम के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ‘स्टड्स’ और ‘SMK’ ब्रांड के तहत बनाती और बेचती है। हेलमेट के साथ-साथ कंपनी लगेज, ग्लव्स यानि दस्ताने, रेन सूट और आईवियर जैसी एक्सेसरी भी बेचती है। स्टड्स के प्रोडक्ट पूरे भारत में उपलब्ध हैं और अमेरिका, यूरोप और एशिया के देशों समेत 70 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें