ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म OrbiMed के निवेश वाली कंपनी सुरक्षा डायग्नोस्टिक अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे और यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है। इसके तहत मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.9 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। प्रमोटर सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा में से प्रत्येक ओएफएस के जरिए 21.32 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। वहीं, निवेशक OrbiMed एशिया II मॉरीशस 1.06 करोड़ शेयर बेचने जा रहा है। मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे।