Credit Cards

Suraksha Diagnostic IPO को बेहद फीका रिस्पॉन्स, पहले दिन अब तक महज 10% सब्सक्राइब

Suraksha Diagnostic IPO: वैश्विक निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 33.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सुरक्षा डायग्नॉस्टिक में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। कंपनी के प्रमोटर डॉ. सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा के पास 44.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO से पहले सुरक्षा डायग्नॉस्टिक ने एंकर इनवेस्टर्स से 253.87 करोड़ रुपये जुटाए

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
Suraksha Diagnostic के शेयर BSE, NSE पर 6 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

Suraksha Diagnostic IPO: डायग्नॉस्टिक सर्विसेज देने वाली सुरक्षा डायग्नॉस्टिक का 846.25 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 29 नवंबर से ओपन हो गया। लेकिन इसे बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाम 4 बजे तक यह महज 10 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 18 प्रतिशत और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4 प्रतिशत भरा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है।

IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 420-441 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 34 शेयर है। कंपनी में ऑर्बिमेड का भी निवेश है। IPO में नए शेयर जारी नहीं हो रहे हैं। केवल मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 1.91 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। इस तरह, IPO से हासिल होने वाली पूरी आय, खर्च निकालने के बाद प्रमोटर्स और निवेशकों के पास जाएगी।

ओएफएस में सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के प्रमोटर्स सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा तीनों 21.32-21.32 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 1.06 करोड़ शेयर बेचेगी। बाकी 21.32 लाख शेयर मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे।


3 दिसंबर को क्लोज होगा IPO

इश्यू की क्लोजिंग 3 दिसंबर को होगी। मर्चेंट बैंकर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं। अलॉटमेंट 4 दिसंबर को फाइनल होगा और शेयर BSE, NSE पर 6 दिसंबर को लिस्ट होंगे। IPO से पहले सुरक्षा डायग्नॉस्टिक ने एंकर इनवेस्टर्स से 253.87 करोड़ रुपये जुटाए। ग्रे मार्केट में शेयर 0 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Lamosaic India: पहले 18% घाटे में लिस्टिंग, फिर 5% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट

किन राज्यों में है Suraksha Diagnostic की मौजूदगी

सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के कॉम्पिटीटर्स में डॉ. लाल पैथलैब्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, थायरोकेयर और विजया डायग्नॉस्टिक जैसे लिस्टेड नाम शामिल हैं। कंपनी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में डायग्नॉस्टिक चेन संचालित करती है। यह पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी टेस्टिंग और मेडिकल कंसल्टेशन सर्विसेज की पेशकश करती है। कंपनी के ऑपरेशनल नेटवर्क में फ्लैगशिप सेंट्रल रेफरेंस लैब्स, 8 सैटेलाइट लैब्स और 215 कस्टमर टचपॉइंट शामिल हैं। टचपॉइंट्स में 49 डायग्नॉस्टिक सेंटर्स और 166 सैंपल कलेक्शन सेंटर शामिल हैं।

क्या कहते हैं एनालिस्ट

Axis Capital ने अपने IPO नोट में कहा, "सुरक्षा डायग्नॉस्टिक्स अपने कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी के मामले में सबसे अधिक डायवर्सिफाय है। इसकी वजह है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के रेवेन्यू का 53.30% पैथोलॉजी से और 46.03% रेडियोलॉजी से आया।" वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच ऑपरेशंस से रेवेन्यू 20.83 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने ऑपरेशंस से 218.71 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 33.66 प्रतिशत का EBITDA मार्जिन और 23.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। आगे कहा कि कंपनी का नेट डेट-टू-इक्विटी रेशियो वित्त वर्ष 2024 के लिए 0.20x रहा।।

SBI Securities ने अपने नोट में कहा, "कंपनी एक इंटीग्रेटेड डायग्नॉस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है। यह पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग के साथ मेडिकल कंसल्टेशन सर्विसेज के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। FY24 तक कंपनी ने इसके लिए मुख्य बाजार कहे जाने वाले पूर्वी भारत में लगभग 1.15%-1.30% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की। इसका लक्ष्य आस-पास के पूर्वोत्तर बाजारों में अपनी मौजूदगी का और विस्तार करना है।" आगे कहा कि मुख्य जियोग्राफी में कंपनी के ऑपरेशंस,

व्यापक नेटवर्क और प्रतिष्ठा से बिजनेस का विस्तार करने में मदद मिलेगी। वित्त वर्ष 2028 तक इसका बिजनेस 860-870 अरब रुपये से बढ़कर 1,275-1,375 अरब रुपये हो जाने की उम्मीद है।

एक अन्य ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने Suraksha Diagnostic को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023-24 में सुरक्षा डायग्नॉस्टिक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 262.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 23.6 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में यह 6.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 15 प्रतिशत बढ़कर 218.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 59.5 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 893 बीपीएस बढ़कर 32.03 प्रतिशत हो गया। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में मुनाफा 7.94 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 60.73 करोड़ रुपये रहा।

Enviro Infra Engineers की स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत, शेयर 48% प्रीमियम पर लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।