Get App

Suraksha Diagnostic IPO को बेहद फीका रिस्पॉन्स, पहले दिन अब तक महज 10% सब्सक्राइब

Suraksha Diagnostic IPO: वैश्विक निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 33.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सुरक्षा डायग्नॉस्टिक में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। कंपनी के प्रमोटर डॉ. सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा के पास 44.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO से पहले सुरक्षा डायग्नॉस्टिक ने एंकर इनवेस्टर्स से 253.87 करोड़ रुपये जुटाए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 3:57 PM
Suraksha Diagnostic IPO को बेहद फीका रिस्पॉन्स, पहले दिन अब तक महज 10% सब्सक्राइब
Suraksha Diagnostic के शेयर BSE, NSE पर 6 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

Suraksha Diagnostic IPO: डायग्नॉस्टिक सर्विसेज देने वाली सुरक्षा डायग्नॉस्टिक का 846.25 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 29 नवंबर से ओपन हो गया। लेकिन इसे बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाम 4 बजे तक यह महज 10 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 18 प्रतिशत और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4 प्रतिशत भरा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है।

IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 420-441 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 34 शेयर है। कंपनी में ऑर्बिमेड का भी निवेश है। IPO में नए शेयर जारी नहीं हो रहे हैं। केवल मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 1.91 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। इस तरह, IPO से हासिल होने वाली पूरी आय, खर्च निकालने के बाद प्रमोटर्स और निवेशकों के पास जाएगी।

ओएफएस में सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के प्रमोटर्स सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा तीनों 21.32-21.32 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 1.06 करोड़ शेयर बेचेगी। बाकी 21.32 लाख शेयर मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे।

3 दिसंबर को क्लोज होगा IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें