Suraksha Diagnostic IPO: डायग्नॉस्टिक सर्विसेज देने वाली सुरक्षा डायग्नॉस्टिक का 846.25 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 29 नवंबर से ओपन हो गया। लेकिन इसे बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाम 4 बजे तक यह महज 10 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 18 प्रतिशत और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4 प्रतिशत भरा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है।