Get App

Swiggy IPO: ₹11327 करोड़ के आईपीओ में निवेश करें या नहीं? स्विगी और जोमैटो में कौन है बेहतर? एक्सपर्ट्स की राय

एनालिस्ट्स ने Swiggy के IPO पर मिक्स्ड रेटिंग दी है। कुछ ब्रोकरेज ने निवेशकों को उचित वैल्यूएशन का हवाला देते हुए सब्सक्रिप्शन लेने की सलाह दी है। वहीं, कई ब्रोकरेज ने नेगेटिव कैश फ्लो, लॉस और ग्रोथ स्ट्रेटेजी में चुनौतियों के कारण इसे अवॉइड करने के लिए कहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 12:38 AM
Swiggy IPO: ₹11327 करोड़ के आईपीओ में निवेश करें या नहीं? स्विगी और जोमैटो में कौन है बेहतर? एक्सपर्ट्स की राय
Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी लिमिटेड का आईपीओ कल यानी 6 नवंबर को खुलने वाला है।

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी लिमिटेड का आईपीओ कल यानी 6 नवंबर को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 8 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 11327 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए प्रति शेयर 371-390 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। ग्रे मार्केट की बात करें तो इस आईपीओ को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है और यह खुलने से एक दिन पहले 3.08 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।

ऐसे में अब सवाल यह है कि इस आईपीओ में आपको निवेश करना चाहिए या नहीं। आइए जानते हैं, एक्सपर्ट्स की राय। यहां हमने यह भी बताया है कि स्विगी और जोमैटो में कौन सा शेयर बेहतर है।

क्या आपको Swiggy IPO में करना चाहिए निवेश?

एनालिस्ट्स ने स्विगी के आईपीओ पर मिक्स्ड रेटिंग दी है। कुछ ब्रोकरेज ने निवेशकों को उचित वैल्यूएशन का हवाला देते हुए सब्सक्रिप्शन लेने की सलाह दी है। वहीं, कई ब्रोकरेज ने नेगेटिव कैश फ्लो, लॉस और ग्रोथ स्ट्रेटेजी में चुनौतियों के कारण इसे अवॉइड करने के लिए कहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें