Swiggy IPO: स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, ग्रे मार्केट में ऐसा है हाल

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। हुंडई मोटर इंडिया के रिकॉर्ड 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद स्विगी का आईपीओ इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू होगा। चेक करें आईपीओ की ए2जेड डिटेल्स

अपडेटेड Oct 30, 2024 पर 8:45 AM
Story continues below Advertisement
Swiggy IPO: स्विगी का ₹11,327.43 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 नवंबर के बीच खुला रहेगा।

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी में जोमैटो (Zomato) की कॉम्पटीटर स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 नवंबर तक खुलेगा और इसमें ₹371-₹390 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह 5 नवंबर को खुलेगा। इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 25 रुपये यानी 6.41 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।

Swiggy IPO की डिटेल्स

स्विगी का ₹11,327.43 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 नवंबर के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹371-₹390 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 13 नवंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। इस आईपीओ के तहत 4,499.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17,50,87,863 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। पहले फ्रेश इश्यू साइज 3750 करोड़ रुपये का था और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत 18.5 करोड़ शेयर बेचे जाने थे लेकिन फिर फ्रेश इश्यू साइज बढ़ाया गया और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत शेयरों की बिक्री कम की गई।


ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत एस्सेल इंडिया, अपोलेटो एशिया, अल्फा वेव वेंचर्स, Coatue पीई एशिया, डीएसटी यूरोएशिया, एलीवेशन कैपिटल, इंस्पायर्ड एलाइट इंवेस्टमेंट्स, एमआईएच इंडिया फूड होल्डिंग्स, नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स और टेनसेंट क्लाउड यूरोप शेयर बेंचेगे। प्रोसुस की सहयोगी कंपनी एमआईएच इंडिया फूड होल्डिंग्स इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है और इसके पास 30.93 फीसदी होल्डिंग है। इसके अलावा सॉफ्टबैंक ग्रुप के SVF II SONGBIRD (DE) LLC की 7.75 फीसदी, एस्सेल इंजिया की 4.71 फीसदी और टेनसेंट क्लाउड की 3.64 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के एमडी और ग्रुप सीईओ श्रीहर्ष मजेती की इसमें 5.36 फीसदी के साथ-साथ को-फाउंडर और पूर्णकालिक निदेशक, हेड ऑफ इनोवेशन लक्ष्मी नंदन रेड्डी ओबुल की 1.75 फीसदी हिस्सेदारी है।

अब आईपीओ के पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 1,343.5 करोड़ रुपये को सब्सिडियरी Scootsy में डाला जाएगा। इसके अलावा 703.4 करोड़ रुपये को तकनीक और क्वाउड इंफ्रा में निवेश किया जाएगा। 1,115.3 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन पर खर्च किए जाएंगे। बाकी पैसों का इस्तेमाल इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।

कैसी है कारोबारी सेहत

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में इसका घाटा 4,179.3 करोड़ रुपये से गिरकर 2,350.2 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 11,247.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष की बात करें तो जून तिमाही में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 564 करोड़ रुपये से बढ़कर 611 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 35 फीसदी बढ़कर 3,222.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

NTPC Green और Avanse Financial के IPO को सेबी की मंजूरी, लेकिन VMS TMT ने वापस लिए ड्राफ्ट पेपर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।