Swiggy IPO: फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी लिमिटेड आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी पब्लिक इश्यू के लिए इस हफ्ते मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास कागजात दाखिल कर सकती है। मामले से परिचित लोगों ने कहा कि इससे देश में शेयर सेल्स की मजबूत पाइपलाइन में इजाफा होगा। रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी आईपीओ के जरिए 1 अरब डॉलर से अधिक का फंड जुटाने की कोशिश कर सकती है। सूत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है।
