Get App

Swiggy IPO: इस हफ्ते आईपीओ कागजात दाखिल करने की तैयारी, जानिए क्या है प्लान

बेंगलुरु स्थित Swiggy आईपीओ दाखिल करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑफर के साइज और समय जैसी चीजों पर अभी भी चर्चा चल रही है और इसमें बदलाव हो सकता है। हालांकि, इस मामले पर स्विगी से पूछे गए सवालों का स्टोरी लिखे जाने तक जवाब नहीं मिल पाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 7:01 PM
Swiggy IPO: इस हफ्ते आईपीओ कागजात दाखिल करने की तैयारी, जानिए क्या है प्लान
फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी लिमिटेड आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।

Swiggy IPO: फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी लिमिटेड आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी पब्लिक इश्यू के लिए इस हफ्ते मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास कागजात दाखिल कर सकती है। मामले से परिचित लोगों ने कहा कि इससे देश में शेयर सेल्स की मजबूत पाइपलाइन में इजाफा होगा। रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी आईपीओ के जरिए 1 अरब डॉलर से अधिक का फंड जुटाने की कोशिश कर सकती है। सूत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है।

Swiggy IPO के ऑफर साइज और टाइमिंग पर चल रही है चर्चा

सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु स्थित कंपनी आईपीओ दाखिल करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑफर के साइज और समय जैसी चीजों पर अभी भी चर्चा चल रही है और इसमें बदलाव हो सकता है। हालांकि, इस मामले पर स्विगी से पूछे गए सवालों का स्टोरी लिखे जाने तक जवाब नहीं मिल पाया है।

स्विगी की शुरुआत साल 2014 में हुई है। वेबसाइट के अनुसार कंपनी की दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में फूड डिलीवरी के लिए 150,000 से अधिक रेस्टोरेंट्स के साथ पार्टनरशिप है। इसका मुकाबला लिस्टेड कंपनी जोमैटो लिमिटेड, ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन डॉट कॉम इंक की इंडिया यूनिट और टाटा ग्रुप की बिगबास्केट जैसी कंपनियों के साथ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें