Tamilnad Mercantile Bank IPO: बैंक का इश्यू सिर्फ 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ, जानिए GMP कितना है?

Tamilnad Mercantile Bank IPO: निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में कमजोर नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Sep 07, 2022 पर 9:56 PM
Story continues below Advertisement
Tamilnad Mercantile Bank IPO खुलने से पहले शेयरों का जीएमपी 40 रुपये था जो अब गिरकर महज पांच रुपये रह गया है।

Tamilnad Mercantile Bank IPO: देश के सबसे पुराने बैंक का IPO बुधवार 7 सितंबर को बंद हो गया। बैंक का इश्यू आखिरी दिन तक 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से में 1.62 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 2.94 गुना बोली लगी है।

इस आईपीओ को लेकर सबसे शानदार रिस्पांस खुदरा निवेशकों से मिल रहा है और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 6.48 गुना सब्सक्राइब हुआ है। हालांकि ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में लगातार गिरावट का रूझान दिख रहा है।

823 करोड़ रुपये का इश्यू खुलने से कुछ दिन पहले शेयरों का का जीएमपी 40 रुपये था जो अब गिरकर महज पांच रुपये रह गया है। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है बल्कि इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIBs)- 1.62 गुना
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs)- 2.94 गुना
  • खुदरा निवेशक- 6.48 गुना
  • कुल- 2.86 गुना इश्यू से जुड़ी डिटेल्सतमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के में निवेशक 500-525 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकते हैं। इस आईपीओ के लिए 28 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है यानी कि खुदरा निवेशकों को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14700 रुपये का निवेश करना होगा। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को फाइनल होगा और इसकी बीएसई व एनएसई पर 15 सितंबर को लिस्टिंग होगी।


IPO के जरिए जुटाए पैसों का नहीं किया सही इस्तेमाल, सेबी ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना, पढ़ें क्या है पूरा मामला

इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा QIB, 15 फीसदी हिस्सा एनआईआई और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं। इसके अलावा इश्यू के लिए लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। इस इश्यू के तहत 1.58 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल भविष्य में कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए टियर-1 पूंजी को बढ़ाने में किया जाएगा।

Tamilnad Mercantile Bank के बारे में डिटेल्स

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक करीब 100 साल पुराना बैंक है और इसकी स्थापना 1921 में हुई थी। यह बैंक माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs), किसानों और खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराता है। 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके 509 ब्रांच और 50.8 ग्राहक हैं। तमिलनाडु मे 369 ब्रांच के अलावा यह बैंक देश के 15 अन्य राज्यों व 4 केंद्र शासित प्रदेशों में भी मौजूद है।

काम-धंधा 'कुछ नहीं', हर घंटे की कमाई 5679 रुपये, महामारी के समय दोगुनी हो गई थी इनकम

बैंक के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका ग्रॉस एनपीए वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 3.44 फीसदी से सुधरकर 1.69 फीसदी और नेट एनपीए 1.98 फीसदी से 0.95 फीसदी पर आ गया। चालू खाते और बचत खाते में डिपॉजिट का अनुपात CASO Ratio भी सुधरकर सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 में 28.52 फीसदी से 30.5 फीसदी हो गया। प्रॉफिट की बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 फीसदी उछलकर 821.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और ब्याज से होने वाली नेट इनकम 18 फीसदी की उछाल के साथ 1815.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारियां सिर्फ सूचना के लिए है और मनीकंट्रोल की तरफ से निवेश के लिए कोई सलाह नहीं दी जाती है। मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। ऐसे में निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Sep 07, 2022 11:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।