Get App

Tata Capital IPO: पहले दिन ही निवेशकों से मिल रहा बंपर रिस्पांस, 2 घंटे में 19% भरा, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?

Tata Capital IPO: इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 तय किया गया है। यह IPO 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा। निवेशक कम से कम 46 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹14,996 का निवेश करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 1:00 PM
Tata Capital IPO: पहले दिन ही निवेशकों से मिल रहा बंपर रिस्पांस, 2 घंटे में 19% भरा, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?
टाटा कैपिटल इस IPO के जरिए ₹15,512 करोड़ जुटा रही है

Tata Capital IPO: देश के सबसे बड़े कारोबारी समूह टाटा ग्रुप की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी टाटा कैपिटल का IPO आज, 6 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ₹15,512 करोड़ का यह मेगा IPO पहले दिन सुबह 11:30 बजे तक 19% सब्सक्राइब हो चुका है। NSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंपनी ने 33 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 6.5 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों(NII) के कोटे को 11%, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 17% और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) का हिस्सा 29% सब्सक्राइब हो चुका है।

IPO से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स

टाटा कैपिटल इस IPO के जरिए ₹15,512 करोड़ जुटा रही है। इसमें ₹6,846 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, और बाकी ₹8,666 करोड़ के शेयर प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बेचे जाएंगे। Tata Sons और निवेशक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) OFS के जरिए 26.58 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 तय किया गया है। यह IPO 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा। निवेशक कम से कम 46 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹14,996 का निवेश करना होगा।

निवेश करें या नहीं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें