Tata Capital IPO: देश के सबसे बड़े कारोबारी समूह टाटा ग्रुप की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी टाटा कैपिटल का IPO आज, 6 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ₹15,512 करोड़ का यह मेगा IPO पहले दिन सुबह 11:30 बजे तक 19% सब्सक्राइब हो चुका है। NSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंपनी ने 33 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 6.5 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों(NII) के कोटे को 11%, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 17% और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) का हिस्सा 29% सब्सक्राइब हो चुका है।