Tata Technologies के आईपीओ का काफी समय से इंतजार है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में यह इश्यू मार्केट में दस्तक दे सकता है। कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। इसलिए उसे सेबी का एप्रूवल मिलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इस इश्यू से IPO मार्केट की रौनक लौट सकती है। पिछले साल आए LIC, Paytm सहित कई दिग्गज कंपनियं के इश्यू ने इनवेस्टर्स की उम्मीदे पूरी नहीं की हैं। ऐसे में प्राइमरी मार्केट को ऐसे इश्यू का इंतजार है, जो इनवेस्टर्स के चेहरे पर खुशियां ला सके।