Get App

Tata Technologies का IPO जल्द आएगा, अनलिस्टेड मार्केट में कितना है शेयर प्राइस?

Tata Technologies ने मार्च में सेबी को अप्लिकेशन भेजा था। उसे जल्द मार्केट रेगुलेटर से एप्रूवल मिलने का इंतजार है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसका मतलब है कि कंपनी नए शेयर जारी नहीं करेगी। कंपनी के प्रमोटर अपने 9.57 करोड़ शेयरों को बेचेंगे। यह कंपनी के पेड-अप शेयर कैपिटल का 23.60 फीसदी होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2023 पर 6:15 PM
Tata Technologies का IPO जल्द आएगा, अनलिस्टेड मार्केट में कितना है शेयर प्राइस?
Tata Technologies एक ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज कंपनी है। यह टाटा मोटर्स की यूनिट है। इस कंपनी में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 74.68 फीसदी है।

Tata Technologies के आईपीओ का काफी समय से इंतजार है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में यह इश्यू मार्केट में दस्तक दे सकता है। कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। इसलिए उसे सेबी का एप्रूवल मिलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इस इश्यू से IPO मार्केट की रौनक लौट सकती है। पिछले साल आए LIC, Paytm सहित कई दिग्गज कंपनियं के इश्यू ने इनवेस्टर्स की उम्मीदे पूरी नहीं की हैं। ऐसे में प्राइमरी मार्केट को ऐसे इश्यू का इंतजार है, जो इनवेस्टर्स के चेहरे पर खुशियां ला सके।

क्या है कंपनी का बिजनेस?

Tata Technologies एक ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज कंपनी है। यह टाटा मोटर्स की यूनिट है। इस कंपनी में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 74.68 फीसदी है। यह प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड डिजिटल सॉल्यूशंस सेवाएं देती है। कई ग्लोबल ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को यह सर्विसेज देती है। कंपनी के 11,000 एंप्लॉयीज हैं। इसके 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर्स हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें