Toss The Coin SME IPO: मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। पब्लिक इश्यू के लिए 172-182 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 9.17 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 12 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। टॉस द कॉइन के शेयरों में ट्रेडिंग 17 दिसंबर से BSE SME पर शुरू होगी।