Get App

Toss The Coin SME IPO: 10 दिसंबर को खुलेगा एक और SME आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

Toss The Coin SME IPO: चेन्नई स्थित टॉस द कॉइन बी2बी टेक ऑर्गेनाइजेशन सहित क्लाइंट्स को कस्टम मेड मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से माइक्रोसर्विस एप्लिकेशन के डेवलपमेंट, नए ऑफिस खोलने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 5:23 PM
Toss The Coin SME IPO: 10 दिसंबर को खुलेगा एक और SME आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल
Toss The Coin SME IPO: मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Toss The Coin SME IPO: मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। पब्लिक इश्यू के लिए 172-182 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 9.17 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 12 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। टॉस द कॉइन के शेयरों में ट्रेडिंग 17 दिसंबर से BSE SME पर शुरू होगी।

Toss The Coin SME IPO के बारे में

इस आईपीओ में 5.04 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। नेट पब्लिक इश्यू साइज का आधा हिस्सा (मार्केट मेकर के हिस्से को छोड़कर) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है। खुदरा निवेशक मिनिमम 600 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से उन्हें कम से कम 1,09,200 रुपये का निवेश करना होगा।

Toss The Coin कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें