Get App

'अभी नहीं खरीदें IndiGo के शेयर', इस एनालिस्ट ने दी चेतावनी, एक महीने में 20% टूट चुका है भाव

Indigo Share Price: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयरों में आई हालिया गिरावट के बावजूद अभी भी कई एक्सपर्ट इससे दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। रेमंड जेम्स इन्वेस्टमेंट के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट मैट ऑर्टन का कहना है कि शेयर में करीब 20% की गिरावट के बाद भी एयरलाइन “खतरे से पूरी तरह बाहर नहीं आई है” और इस समय इसमें खरीदारी करना जल्दबाजी हो सकती है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 12:48 PM
'अभी नहीं खरीदें IndiGo के शेयर', इस एनालिस्ट ने दी चेतावनी, एक महीने में 20% टूट चुका है भाव
Indigo Share Price: हालिया बिकवाली में कंपनी का मार्केट कैप करीब 5 अरब डॉलर तक घट चुका है

Indigo Share Price: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयरों में आई हालिया गिरावट के बावजूद अभी भी कई एक्सपर्ट इससे दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। रेमंड जेम्स इन्वेस्टमेंट के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट मैट ऑर्टन का कहना है कि शेयर में करीब 20% की गिरावट के बाद भी एयरलाइन “खतरे से पूरी तरह बाहर नहीं आई है” और इस समय इसमें खरीदारी करना जल्दबाजी हो सकती है।

इंटरग्लोब एविएशन के शेयर पिछले एक महीने में 16.3% से ज्यादा टूट चुके हैं। यह गिरावट तब आई जब दिसंबर के पहले हफ्ते में जब इंडिगो की सैकड़ों की संख्या में फ्लाइट्स अचानक रद्द हो गई। इससे हजारों यात्री फंस गए और देश के कई एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई।

ऑर्टन मानते हैं कि इंडिगो भले ही एक “लीन ऑपरेशन” चलाती हो, लेकिन कंपनी पर नियामकीय जोखिम अभी भी काफी ज्यादा है। उनके शब्दों में, “जब तक यह साफ नहीं हो जाता कि रेगुलेशन किस दिशा में जाएगा, तब तक मैं गिरावट पर खरीदारी नहीं करूंगा।”

फ्लाइट्स के बड़े पैमाने पर रद्द होने के बाद इंडिगो पर मिस-मैनेजमेंटन से लेकर नियमों को प्रभावित करने की कथित कोशिशों तक के आरोप लगे हैं। खबर है कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) इस बात की जांच कर रहा है कि क्या एयरलाइन ने किसी नियम का उल्लंघन किया है। कंपनी की 60% से ज्यादा मार्केट शेयर को भी इस पूरे घटनाक्रम में एक अहम कारण माना जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें