Indigo Share Price: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयरों में आई हालिया गिरावट के बावजूद अभी भी कई एक्सपर्ट इससे दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। रेमंड जेम्स इन्वेस्टमेंट के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट मैट ऑर्टन का कहना है कि शेयर में करीब 20% की गिरावट के बाद भी एयरलाइन “खतरे से पूरी तरह बाहर नहीं आई है” और इस समय इसमें खरीदारी करना जल्दबाजी हो सकती है।
