Tracxn Tech Listing: निजी कंपनियों को मार्केट इंटेलीजेंस डेटा मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ट्रैक्सन टेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार शुरुआत हुई। 80 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसके शेयर अभी करीब 20 फीसदी प्रीमियम 95.30 रुपये के भाव (Tracxn Tech Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में आज बीएसई पर यह 99.60 रुपये की ऊंचाई यानी 40 फीसदी प्रीमियम तक पहुंच चुका है। हालांकि शेयर 83 रुपये यानी महज 3.75 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे।
इसके शेयरों की कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी बेहतरीन लिस्टिंग हुई। ट्रैक्शन टेक के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 4.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि ओवरऑल 309 करोड़ रुपये का यह इश्यू 2.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक खुला था और बिडिंग के लिए 75-80 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का था यानी कि इसके जरिए कंपनी ने कोई नया शेयर नहीं जारी किया है। OFS विंडो के जरिए प्रमोटर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62-76.62 लाख और फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स- सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के पास मौजूद 12.63-12.63 लाख शेयरों की बिक्री की गई है। शेयरों की फेस वैल्यू एक रुपये है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
Tracxn Technologies एक 'सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस' (SaaS) मॉडल पर काम करने वाला सूचना प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए निजी कंपनियों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। Tracxn Technologies में पैसा लगाने वाले कुछ प्रमुख निवेशकों में टाटा संस के एमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल, और डेल्हीवरी के को-फाउंडर साहिल बरुआ का नाम शामिल है। जून तिमाही के अंत तक, Tracxn ने करीब 58 देशों में 1,139 कस्टमर्स खातों में 3,271 यूजर्स दर्ज किए। इसके कुछ कस्टमर फॉर्च्यून 500 कंपनियों या उनके सहयोगियों के तौर पर लिस्टेड हैं।