स्नैपडील के मालिकाना हक वाले SaaS प्लेटफॉर्म 'यूनिकॉमर्स' ने अपने बोर्ड में 5 नए लोगों को शामिल किया है। कंपनी का कहना है कि सॉफ्टबैंक इंडिया के पूर्व प्रमुख मनोज कोहली, ज्योति लैब्स के उल्लास कामत और शीरोज के फाउंडर और सीईओ सायरी चहल को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही स्नैपडील के कुणाल बहल और रोहित बंसल को भी बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। कोहली भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें हाल ही में बीयर कंपनी Bira91 के बोर्ड में भी शामिल किया गया है।
गुरुग्राम बेस्ड Unicommerce को 2012 में शुरू किया गया था और साल 2015 में इसे स्नैपडील ने खरीद लिया। SaaS (Software as a Service) बेस्ड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के कॉम्प्रिहैन्सिव सूट के माध्यम से Unicommerce, D2C ब्रांड्स , रिटेल कंपनियों और अन्य ऑनलाइन विक्रेताओं के लिए ई-कॉमर्स संचालन के एंड-टू-एंड मैनेजमेंट को सक्षम बनाती है। SaaS का अर्थ है, सॉफ्टवेयर/ऐप्स को बिना डाउनलोड किए इंटरनेट के जरिए एक्सेस करना। जैसे कि ईमेल, कैलेंडर, माइक्रोसॉफ्ट Microsoft Office 365 जैसे टूल्स।
2024 में लाने वाली है IPO
ये नियुक्तियां ऐसे समय में हुई हैं, जब यूनिकॉमर्स 2024 में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का FY23 में शुद्ध मुनाफा 8 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़ा। इसी अवधि में रेवेन्यू 53 प्रतिशत बढ़कर 90 करोड़ रुपये हो गया। यूनिकॉमर्स चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 120-150 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने की राह पर है। यूनिकॉमर्स के क्लाइंट्स में मिंत्रा और लेंसकार्ट जैसे ई-कॉमर्स रिटेलर्स; मामाअर्थ, शुगर, एमकैफीन जैसे ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड; टीसीएनएस (डब्ल्यू, ऑरेलिया), जैक एंड जोन्स, वेरो मोडा जैसे फैशन ब्रांड; बोट जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड और मैरिको और इमामी जैसी बड़ी FMCG कंपनियां शामिल हैं।