Upcoming IPO: चावड़ा इंफ्रा लिमिटेड (Chavda Infra Limited) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए हैं। यह गुजरात मुख्यालय वाली एक सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 66.56 लाख इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। ये सभी शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हैं। कंपनी ने इस इश्यू के लिए बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को बुकरनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है।
चावड़ा इंफ्रा ने एक बयान में कहा, "कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 16,188.57 लाख रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 10,982.24 लाख रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 2,706.43 लाख रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 1,563.77 लाख रुपये था।"
कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में 1,204.62 लाख रुपये रहा, जो इसके पिछले साल 521.46 लाख रुपये था। कंपनी ने एक बयान में कहा, वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी के कुल रेवेन्यू में कंस्ट्रक्शन वर्टिकल का हिस्सा 99% था।
ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी IPO से जुटाए गए पैसों में से 27 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी और बाकी रकम दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च करेगी।
इन सालों में चावड़ा इंफ्रा लिमिटेड ने 67,099.45 लाख रुपये की 100 से अधिक परियोजनाओं को पूरा किया है। वित्त वर्ष 2023 तक, कंपनी के पास लगभग 60,139 लाख रुपये की 26 चालू परियोजनाएं हैं, जो एक मजबूत ऑर्डर बुक का संकेत देती हैं। कंपनी के बयान के अनुसार, इन 26 चालू परियोजनाओं में से 4 कमर्शियल परियोजनाएं, 4 संस्थागत परियोजनाएं और 18 आवासीय परियोजनाएं हैं।